तेल, गैस से लेकर सोना और चांदी तक, इजरायल-ईरान जंग से भारत पर असर
Reepu Kumari
2025/06/22 10:21:30 IST
1. पेट्रोल और डीजल के दाम होंगे महंगे
अगर ईरान से कच्चे तेल की सप्लाई प्रभावित होती है, तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें बढ़ सकती हैं, जिसका असर भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर होगा.
Credit: Pinterest2. हवाई यात्रा हो सकती है महंगी
तेल की कीमतें बढ़ने से एविएशन फ्यूल (ATF) महंगा हो जाएगा, जिससे फ्लाइट टिकट की कीमतों में भी बढ़ोतरी तय मानी जा रही है.
Credit: Pinterest3. घरेलू गैस सिलेंडर पर पड़ेगा असर
LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की संभावना है, क्योंकि एलपीजी भी कच्चे तेल से जुड़ा उत्पाद है.
Credit: Pinterest4. खाने-पीने की चीजें भी होंगी महंगी
ट्रांसपोर्ट खर्च बढ़ने से सब्ज़ी, फल और अन्य खाद्य पदार्थों की कीमतों पर असर पड़ेगा.
Credit: Pinterest5. महंगाई दर में आएगा उछाल
क्रूड ऑयल की कीमतें बढ़ने से थोक और खुदरा महंगाई दर (WPI और CPI) में भी तेजी आ सकती है.
Credit: Pinterest6. शेयर बाजार में गिरावट
मिडल ईस्ट में तनाव से निवेशकों में घबराहट बढ़ेगी, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी पर नकारात्मक असर पड़ सकता है.
Credit: Pinterest7. रुपये पर दबाव
अंतरराष्ट्रीय अनिश्चितता के कारण डॉलर मजबूत और रुपया कमजोर हो सकता है, जिससे आयात महंगा पड़ेगा.
Credit: Pinterest8. गोल्ड और सिल्वर के दाम बढ़ सकते हैं
तनाव के माहौल में निवेशक सोने-चांदी में निवेश बढ़ाते हैं, जिससे इनकी कीमतें बढ़ना तय है.
Credit: Pinterest9. विदेशी व्यापार पर असर
ईरान के रास्ते आने-जाने वाला व्यापार (खासकर ट्रांजिट ट्रेड) प्रभावित हो सकता है, जिससे सप्लाई चेन में रुकावटें आएंगी.
Credit: Pinterest