दिल्ली में 3 महीनों में 5 ड्राई डे, शराब के शौकीन नोट कर लें डेट
Antima Pal
2025/03/31 23:13:16 IST
पांच ड्राई डे घोषित
2025-26 वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में पांच ड्राई डे घोषित किए गए है.
Credit: social mediaधार्मिक अवसरों पर शराब की दुकानें बंद
जी हां दिल्ली सरकार ने पांच महत्वपूर्ण धार्मिक अवसरों पर शराब की दुकानों को बंद रखने का फैसला लिया है.
Credit: social mediaइन दिनों में दिल्ली में शराब की दुकानें बंद
बता दें कि रामनवमी, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, बुद्ध पूर्णिमा और ईद-उल-जुहा के दिन दिल्ली में शराब की दुकानें बंद रहेंगी.
Credit: social mediaराजधानी में शराब की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित
इन दिनों राजधानी में शराब की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी.
Credit: social mediaधार्मिक अवसरों की गरिमा बनाए रखने के लिए लिया गया फैसला
सरकार ने यह फैसला धार्मिक अवसरों की गरिमा बनाए रखने के लिए लिया है.
Credit: social media10 अप्रैल को भी दिल्ली में शराब की ब्रिकी पर रोक
इसके अलावा नए ऑर्डर के अनुसार 10 अप्रैल को भी दिल्ली में शराब की ब्रिकी पर रोक रहेगी.
Credit: social mediaबुद्ध पुर्णिमा पर भी दिल्ली में ड्राई डे
साथ ही गुड फ्राइडे और बुद्ध पुर्णिमा पर भी दिल्ली में ड्राई डे रहेगा.
Credit: social mediaतीन महीने तक 5 ड्राई डे
ऐसे में अब अगले तीन महीने तक 5 ड्राई डे रहने वाले है.
Credit: social media3 महीने के लिए पुरानी नीति लागू
एक्साइज विभाग 3 महीने के लिए पुरानी नीति लागू रखेगा.
Credit: social media