
'आस्था' पर भरोसा, जेंडर चेंज करा अल्का बनी अस्तित्व
Om Pratap
2023/12/10 12:00:24 IST

इंदौर में पहली ट्रांसजेंडर मैरिज
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में पहली ट्रांसजेंडर मैरिज का मामला सामने आया है.

2 साल पहले चेंज कराया था जेंडर
47 साल के अस्तित्व ने 2 साल पहले जेंडर चेंज कराया था.अब उन्होंने अपनी दोस्त से शादी है.

11 दिसंबर को लेंगे फेरे
कानूनी प्रक्रिया के बाद अस्तित्व-आस्था ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की है. दोनों 11 दिसंबर को फेरे लेंगे.

इसलिए चेंज कराया जेंडर
अल्का को एहसास हुआ कि उनके अंदर पुरुषों वाले गुण हैं, इसलिए सर्जरी कराकर जेंडर चेंज करा लिया.

जेंडर चेंज कराई, नाम भी बदला
अल्का ने 45वें जन्मदिन पर लिंग परिवर्तन सर्जरी (जेंडर चेंज सर्जरी) कराई और नाम बदलकर अस्तित्व रखा लिया.

अक्टूबर में कोर्ट ने सुनाया था फैसला
ये अनोखी शादी तब हुई है, जब अक्टूबर में SC ने फैसला सुनाया था कि ट्रांसजेंडर्स को शादी करने का अधिकार है.

कोर्ट मैरिज हुई, अब फेरों की बारी
अल्का और आस्था 11 दिसंबर को हिंदू रीति-रिवाज के तहत पवित्र अग्नि के चारों ओर सात फेरे लेकर शादी करेंगे.

मुंबई में कराई थी सर्जरी
अल्का ने अस्तित्व बनने के लिए मुंबई में जेंडर अफर्मेशन सर्जरी कराई थी.