India Daily Webstory

'आस्था' पर भरोसा, जेंडर चेंज करा अल्का बनी अस्तित्व


Om Pratap
Om Pratap
2023/12/10 12:00:24 IST
इंदौर में पहली ट्रांसजेंडर मैरिज

इंदौर में पहली ट्रांसजेंडर मैरिज

    मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में पहली ट्रांसजेंडर मैरिज का मामला सामने आया है.

India Daily
2 साल पहले चेंज कराया था जेंडर

2 साल पहले चेंज कराया था जेंडर

    47 साल के अस्तित्व ने 2 साल पहले जेंडर चेंज कराया था.अब उन्होंने अपनी दोस्त से शादी है.

India Daily
11 दिसंबर को लेंगे फेरे

11 दिसंबर को लेंगे फेरे

    कानूनी प्रक्रिया के बाद अस्तित्व-आस्था ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की है. दोनों 11 दिसंबर को फेरे लेंगे.

India Daily
इसलिए चेंज कराया जेंडर

इसलिए चेंज कराया जेंडर

    अल्का को एहसास हुआ कि उनके अंदर पुरुषों वाले गुण हैं, इसलिए सर्जरी कराकर जेंडर चेंज करा लिया.

India Daily
जेंडर चेंज कराई, नाम भी बदला

जेंडर चेंज कराई, नाम भी बदला

    अल्का ने 45वें जन्मदिन पर लिंग परिवर्तन सर्जरी (जेंडर चेंज सर्जरी) कराई और नाम बदलकर अस्तित्व रखा लिया.

India Daily
अक्टूबर में कोर्ट ने सुनाया था फैसला

अक्टूबर में कोर्ट ने सुनाया था फैसला

    ये अनोखी शादी तब हुई है, जब अक्टूबर में SC ने फैसला सुनाया था कि ट्रांसजेंडर्स को शादी करने का अधिकार है.

India Daily
कोर्ट मैरिज हुई, अब फेरों की बारी

कोर्ट मैरिज हुई, अब फेरों की बारी

    अल्का और आस्था 11 दिसंबर को हिंदू रीति-रिवाज के तहत पवित्र अग्नि के चारों ओर सात फेरे लेकर शादी करेंगे.

India Daily
मुंबई में कराई थी सर्जरी

मुंबई में कराई थी सर्जरी

    अल्का ने अस्तित्व बनने के लिए मुंबई में जेंडर अफर्मेशन सर्जरी कराई थी.

India Daily
More Stories