8 मई की रात पाकिस्तान ने भारत पर 300-400 मिसाइलें और ड्रोन दागे, लेकिन भारत के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने लगभग सभी को हवा में ही नष्ट कर दिया.
Credit: Pinterest
S-400 सिस्टम क्या है?
S-400 रूस का बना सबसे एडवांस्ड एयर डिफेंस सिस्टम है. यह दुश्मन की मिसाइलों, ड्रोन और फाइटर जेट्स को दूर से ही पहचान कर नष्ट कर सकता है.
Credit: Pinterest
ताकत
S-400 एक बार में 72 मिसाइलें दाग सकता है और -50°C से +70°C तापमान में भी काम कर सकता है.
Credit: Pinterest
रडार
इसका रडार 600 किमी की रेंज में 300 टारगेट्स को ट्रैक कर सकता है. साथ ही 400 किमी तक की दूरी से मिसाइलें गिरा सकता है.
Credit: Pinterest
चार रेंज की मिसाइलें
इसमें 4 तरह की मिसाइलें होती हैं जिनकी रेंज होती है – 40, 100, 200 और 400 किलोमीटर. यह हर तरह के खतरे से निपटने में सक्षम है.
Credit: Pinterest
कौन-कौन सी मिसाइलें होती हैं इसमें?
इसमें 48N6E3-250 किमी रेंज, 40N6E-400 किमी रेंज, 9M96E और 9M96E2-छोटी दूरी की मिसाइलें शामिल हैं.
Credit: Pinterest
एक मिसाइल की कीमत?
40N6E की कीमत $1-2 मिलियन (लगभग ₹8-16 करोड़) है. छोटी दूरी की मिसाइलें $3 लाख से $10 लाख (₹2.5 करोड़ तक) है.
Credit: Pinterest
भारत ने कब खरीदा था S-400?
साल 2018 में भारत ने रूस से 5 स्क्वॉड्रन खरीदने के लिए करीब 35,000 करोड़ रुपये का सौदा किया था. भारत ने इस सिस्टम को चीन और पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात किया है ताकि दोनों तरफ से किसी भी खतरे को तुरंत जवाब दिया जा सके.