कितने रुपये में आती है बुलेट प्रूफ कार, जानिए कैसे मिलेगी
India Daily Live
2024/04/16 15:48:39 IST
बुलेट प्रूफ कार
सुरक्षा के लिहाज से आम तौर पर बुलेट प्रूफ कार का इस्तेमाल किया जाता है. ज्यादातर हाई प्रोफाइल लोग ही इसका प्रयोग करते हैं.
खरीदना आसान नहीं
बुलेट प्रूफ कार खरीदना इतना आसान नहीं है. इसके कुछ नियम हैं और इसकी कीमत भी एक बड़ा पैमाना है जिस कारण इसे हर कोई खरीद नहीं पाता.
Credit: Social Media सख्त नियम कानून
बुलेटप्रूफ कार खरीदने के लिए सरकार के सख्त नियम कानून बनाए हुए हैं. बुलेट प्रूफ गाड़ी खरीदने के लिए डीएम, एसपी, और होम मिनिस्ट्री की आवश्यकता होती है.
Credit: Social Media सरकारी मंजूरी
सरकारी मंजूरी के बाद आप अपनी गाड़ी को बुलेट प्रूफ कार में अपग्रेड करा सकते हैं.
Credit: Social Media इतना आता है खर्च
गाड़ी को बुलेट प्रूफ बनाने में लगभग 20 से 50 लाख रुपये तक का खर्च आता है. इस कारण गाड़ी का वजन भी 300 से 700 किग्रा तक बढ़ जाता है.
Credit: Social Media स्टील की फ्रेमिंग
जिन गाड़ियों को बुलेटप्रूफ बनाया जाता है उनकी बॉडी में बम और गोली सहन कर सकने वाली स्टील की फ्रेमिंग की जाती है.
Credit: Social Media इन कंपनी की कार
सबसे ज्यादा लोग टाटा सफारी, पजेरो, टोयोटा इनोवा, फोर्ड एवेंडर, बीएमडब्ल्यू, ऑडी जैसी गाड़ियों को बुलेट प्रूफ में चेंज कराते हैं
Credit: Social Media