भारत में कब जारी होता है हीट वेव? यहां जानें क्या होता है मानदंड


Reepu Kumari
2025/03/27 19:33:02 IST

देश में चढ़ रहा तापमान

    अभी मार्च का महीना पूरी तरह से खत्म भी नहीं हुआ है और पारा चढ़ने लगा है. कई राज्यों का तापमान 40 के पार पहुंच गया है. ऐसे में जल्द ही हीटवेव का अलर्ट जारी हो सकता है.

Credit: Pinterest

हीटवेव क्या है?

    यह किसी स्थान पर असामान्य रूप से हाई तापमान की अवधि है. हीटवेव जारी करने की सीमा वर्ष के उस समय में उस क्षेत्र में सामान्य रूप से देखे जाने वाले तापमान पर निर्भर करती है.

Credit: Pinterest

हीटवेव की घोषणा कैसे की जाती है?

    आईएमडी के अनुसार किसी स्थान का अधिकतम तापमान को देख कर ही हीटवेव का ऐलान किया जाता है.

Credit: Pinterest

गंभीर हीटवेव के लिए मानदंड

    गंभीर हीटवेव के लिए जब वास्तविक अधिकतम तापमान 47°C या उससे अधिक होना जरुरी है.

Credit: Pinterest

मैदानी इलाकों में हीटवेव के लिए मानदंड

    मैदानी इलाकों में हीटवेव जारी करने के लिए कम से कम 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक तापमान होना चाहिए.

Credit: Pinterest

पहाड़ी क्षेत्रों में हीटवेव के लिए मानदंड

    पहाड़ी क्षेत्रों में हीटवेव तब माना जात है जब कम से कम 30 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक तापमान हो जाता है.

Credit: Pinterest

तटीय क्षेत्रों में हीटवेव के लिए मानदंड

    तटीय क्षेत्रों में, अगर अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस या अधिक है और वास्तविक अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस या अधिक है, तो हीटवेव माना जाता है.

Credit: Pinterest

लू कब माना जाता है?

    सामान्य तापमान से विचलन के आधार पर, जब विचलन 4.5 डिग्री सेल्सियस से 6.4 डिग्री सेल्सियस तक होता है, तो उसे लू कहा जाता है.

Credit: Pinterest

भीषण लू

    भीषण लू तथा जब विचलन 6.4 डिग्री सेल्सियस से अधिक होता है, तो उसे भीषण लू घोषित किया जाता है.

Credit: Pinterest
More Stories