भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 26 फरवरी तक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पूरी तरह बंद कर दी गई है. केवल बुजुर्ग यात्रियों को छोड़ने के लिए परिजनों को अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है.
Credit: Social Media
कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही एंट्री
रेलवे प्रशासन ने स्टेशन के बाहर सख्त बैरिकेडिंग लगाई है. अब बिना कंफर्म टिकट के किसी भी यात्री को स्टेशन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है. इसके अलावा, ट्रेन के समय के अनुसार ही यात्रियों को प्रवेश दिया जा रहा है, ताकि स्टेशन के अंदर भीड़ न बढ़े.
Credit: SOCIAL MEDIA
प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के लिए कतार की व्यवस्था
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अब जनरल और स्लीपर कोच के यात्रियों को लाइन में खड़े होकर प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति दी जा रही है. खासकर बिहार और झारखंड जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की अधिक भीड़ होने के कारण सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
Credit: Social Media
प्लेटफॉर्म 14, 15 और 16 पर एस्केलेटर बंद
स्टेशन पर भीड़ को काबू करने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर 14, 15 और 16 के एस्केलेटर बंद कर दिए गए हैं. हादसे के दिन इनमें से एक एस्केलेटर खराब था, जिससे भीड़ और ज्यादा बढ़ गई थी. अब इन एस्केलेटर को सीढ़ियों में बदला गया है ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके.
Credit: SOCIAL MEDIA
वेटिंग एरिया की सुविधा (छठ पूजा मॉडल)
छठ पूजा के दौरान जिस तरह भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्टेशन के बाहर वेटिंग एरिया बनाए जाते हैं, उसी तरह अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों के लिए वेटिंग एरिया बनाए गए हैं. इसमें वे यात्री रुक सकते हैं जिनकी ट्रेन में देरी है या जो जनरल टिकट लेकर सफर करने वाले हैं.
Credit: Social Media
सुरक्षा और पुलिस बल की संख्या में बढ़ोतरी
रेलवे स्टेशन पर अब अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. अनुभवी SHO को ड्यूटी पर लगाया गया है, जिन्हें भीड़ नियंत्रित करने का अनुभव है. स्टेशन के बाहर और अंदर पुलिस बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है, ताकि किसी भी अनहोनी को रोका जा सके.
Credit: SOCIAL MEDIA
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद रेलवे प्रशासन ने संभाली कमान
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हाल ही में हुई भगदड़ के बाद रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए ये 6 बड़े बदलाव किए हैं. यदि आप इस स्टेशन से यात्रा करने वाले हैं, तो इन नए नियमों का पालन करें और किसी भी परेशानी से बचें.