अखिल चंद्र न होते तो रेलवे में टॉयलेट न होते, जानें पूरी कहानी?
Babli Rautela
2025/04/16 13:42:08 IST
ट्रेनों में शौचालय
भारतीय रेल यात्रा का प्रमुख साधन है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि 1909 से पहले ट्रेनों में शौचालय नहीं थे?
Credit: Pinterestआखिल चंद्र सेन का योगदान
पश्चिम बंगाल के आखिल चंद्र सेन ने 1909 में एक पत्र लिखकर रेलवे को शौचालय की आवश्यकता बताई थी जब पेट खराब होने के कारण उनकी ट्रेन छूट गई.
Credit: Pinterestपत्र ने बदली रेलवे की दिशा
आखिल चंद्र के पत्र में स्टेशन पर उनकी शर्मनाक स्थिति का जिक्र था. इसने रेलवे अधिकारियों को यात्रियों की परेशानी समझने और ट्रेनों में शौचालय शुरू करने के लिए प्रेरित किया
Credit: Social Media56 साल का लंबा इंतजार
1853 में भारत की पहली ट्रेन चली, लेकिन शौचालय की सुविधा 1909 में ही शुरू हुई. इस बदलाव ने लंबी दूरी की यात्रा को और सुविधाजनक बनाया.
Credit: Pinterestरेल संग्रहालय में सुरक्षित पत्र
आखिल चंद्र का वह ऐतिहासिक पत्र आज भी रेल संग्रहालय में संरक्षित है, जो भारतीय रेलवे के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम को दर्शाता है.
Credit: Pinterestलोको पायलटों की कहानी
यात्रियों को 1909 में शौचालय मिल गया, लेकिन लोको पायलटों को यह सुविधा 2016 तक इंतजार करना पड़ा. तब जाकर रेल इंजनों में शौचालयों की शुरुआत हुई.
Credit: Pinterestवंदे भारत जैसी सुविधाएं
आज वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें होटल जैसी सुविधाएं देती हैं, जो भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण और यात्रियों के आराम का प्रतीक है.
Credit: Pinterestशौचालयों ने बढ़ाया यात्रा का आराम
ट्रेनों में शौचालयों की शुरुआत ने यात्रियों के लिए लंबी दूरी की यात्रा को सुरक्षित और आरामदायक बनाया, जिससे रेलवे की लोकप्रियता और बढ़ी.
Credit: Pinterestभारतीय रेलवे का बदलता चेहरा
आखिल चंद्र जैसे यात्रियों की पहल और रेलवे के प्रयासों से आज भारतीय रेलवे विश्व स्तर की सुविधाओं की ओर अग्रसर है.
Credit: Pinterest