दिल्ली में 1.7 करोड़ प्राइवेट गाड़ियों के चालान पर क्यों मचा घमासान?


Princy Sharma
2025/04/11 17:19:25 IST

प्राइवेट गाड़ियां

    एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में 9.3 लाख प्राइवेट गाड़ियों पर 3 या उससे ज्यादा ट्रैफिक चालान पेंडिंग हैं. कुल 1.7 करोड़ चालान प्राइवेट गाड़ियों के खिलाफ हैं.

Credit: Pinterest

कमर्शियल गाड़ियां

    वहीं, कमर्शियल गाड़ियों के खिलाफ सिर्फ 16 लाख चालान पेंडिंग हैं, यानी अब प्राइवेट कार मालिक ज्यादा नियम तोड़ रहे हैं.

Credit: Pinterest

गाड़ियों पर 600+ चालान

    टॉप 3 प्राइवेट वाहनों पर 601, 509 और 464 चालान दर्ज हैं. ये आंकड़े हैरान करने वाले हैं.

Credit: Pinterest

ओवरस्पीडिंग सबसे आम जुर्म

    स्पीड लिमिट तोड़ने पर सबसे ज्यादा आम चालान हो गया है. उसके बाद गलत पार्किंग (21.5 लाख) और बिना हेलमेट दोपहिया चलाना (21 लाख).

Credit: Pinterest

हेलमेट

    CSIR-CRRI की स्टडी के मुताबिक, सिर्फ 63% लोग हेलमेट सही ढंग से पहनते हैं, बाकी बस दिखावे के लिए.

Credit: Pinterest

चालान की वसूली

    सरकार को चिंता है कि कुल चालानों में से केवल 40% का ही भुगतान हो रहा है.

Credit: Pinterest

लाइसेंस होगा सस्पेंड

    नए ट्रैफिक नियम के अनुसार, अब अगर 3 महीने के अंदर चालान नहीं भरा गया, तो ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड हो सकता है.

Credit: Pinterest

तीन बड़े जुर्म

    एक वित्तीय वर्ष में अगर 3 बार रेड लाइट जम्प या खतरनाक ड्राइविंग जैसे बड़े जुर्म पकड़े गए, तो लाइसेंस कम से कम 3 महीने के लिए जब्त किया जा सकता है.

Credit: Pinterest

इंश्योरेंस

    जिनके पास पिछली साल से 2 या ज्यादा पेंडिंग चालान हैं, उनका इंश्योरेंस प्रीमियम बढ़ सकता है. अब चालान जेब पर सीधा असर करेगा।

Credit: Pinterest
More Stories