India Daily Webstory

इनके लिए छठ करना है वर्जित, कौन कर सकता है सूर्य की उपासना, जान लें नियम


Priya Singh
Priya Singh
2023/11/14 14:10:00 IST

बिहारी समाज

    बिहारी समाज सूरज के उगने पर भी उसको पूजता है और उसके अस्त होने पर भी उसको पूजता है.

India Daily

4 दिन का त्योहार

    ये पूरे 4 दिन का त्योहार है जिसमें नहाय-खाय, खरना, शाम का अर्घ्य और सुबह की अर्घ्य होती है.

India Daily

सुहागिन महिलाएं करती है व्रत

    छठ पूजा को सुहागिन महिलाएं अपने पति और बच्चों की सुख-शांति के लिए रखती हैं.

India Daily

ये व्रत किसे करना चाहिए

    हालांकि, यह व्रत कुछ लोगों के लिए वर्जित है तो चलिए हम आपको बताते हैं कि ये व्रत कौन नहीं कर सकता है.

India Daily

सूर्य की आराधना

    इस व्रत को कुंवारी लड़कियां नहीं कर सकती है क्योंकि सूर्य की आराधना केवल महिला ही कर सकती हैं.

India Daily

कौन करता है व्रत

    सूर्य की उपासना जो कोई सधवा हो या विधवा सिर्फ वहीं लोग कर सकते हैं.

India Daily

क्यों नहीं करना चाहिए व्रत

    कहते हैं कि कुंती ने कुंवारी अवस्था में सूर्य की उपासना की थी लेकिन वह मां बन गई थीं.

India Daily

यह कारण है

    इसलिए छठ पूजा का व्रत कुंवारी लड़कियों को करने से मना किया जाता है.

India Daily
More Stories