इनके लिए छठ करना है वर्जित, कौन कर सकता है सूर्य की उपासना, जान लें नियम
बिहारी समाज
बिहारी समाज सूरज के उगने पर भी उसको पूजता है और उसके अस्त होने पर भी उसको पूजता है.
Credit: ________________________
4 दिन का त्योहार
ये पूरे 4 दिन का त्योहार है जिसमें नहाय-खाय, खरना, शाम का अर्घ्य और सुबह की अर्घ्य होती है.
Credit: ________________________
सुहागिन महिलाएं करती है व्रत
छठ पूजा को सुहागिन महिलाएं अपने पति और बच्चों की सुख-शांति के लिए रखती हैं.
Credit: ________________________
ये व्रत किसे करना चाहिए
हालांकि, यह व्रत कुछ लोगों के लिए वर्जित है तो चलिए हम आपको बताते हैं कि ये व्रत कौन नहीं कर सकता है.
Credit: ________________________
सूर्य की आराधना
इस व्रत को कुंवारी लड़कियां नहीं कर सकती है क्योंकि सूर्य की आराधना केवल महिला ही कर सकती हैं.
Credit: ________________________
कौन करता है व्रत
सूर्य की उपासना जो कोई सधवा हो या विधवा सिर्फ वहीं लोग कर सकते हैं.
Credit: ________________________
क्यों नहीं करना चाहिए व्रत
कहते हैं कि कुंती ने कुंवारी अवस्था में सूर्य की उपासना की थी लेकिन वह मां बन गई थीं.
Credit: ________________________
यह कारण है
इसलिए छठ पूजा का व्रत कुंवारी लड़कियों को करने से मना किया जाता है.
Credit: ________________________
View More Web Stories