इनके लिए छठ करना है वर्जित, कौन कर सकता है सूर्य की उपासना, जान लें नियम


2023/11/14 14:10:00 IST

बिहारी समाज

    बिहारी समाज सूरज के उगने पर भी उसको पूजता है और उसके अस्त होने पर भी उसको पूजता है.

Credit: ________________________

4 दिन का त्योहार

    ये पूरे 4 दिन का त्योहार है जिसमें नहाय-खाय, खरना, शाम का अर्घ्य और सुबह की अर्घ्य होती है.

Credit: ________________________

सुहागिन महिलाएं करती है व्रत

    छठ पूजा को सुहागिन महिलाएं अपने पति और बच्चों की सुख-शांति के लिए रखती हैं.

Credit: ________________________

ये व्रत किसे करना चाहिए

    हालांकि, यह व्रत कुछ लोगों के लिए वर्जित है तो चलिए हम आपको बताते हैं कि ये व्रत कौन नहीं कर सकता है.

Credit: ________________________

सूर्य की आराधना

    इस व्रत को कुंवारी लड़कियां नहीं कर सकती है क्योंकि सूर्य की आराधना केवल महिला ही कर सकती हैं.

Credit: ________________________

कौन करता है व्रत

    सूर्य की उपासना जो कोई सधवा हो या विधवा सिर्फ वहीं लोग कर सकते हैं.

Credit: ________________________

क्यों नहीं करना चाहिए व्रत

    कहते हैं कि कुंती ने कुंवारी अवस्था में सूर्य की उपासना की थी लेकिन वह मां बन गई थीं.

Credit: ________________________

यह कारण है

    इसलिए छठ पूजा का व्रत कुंवारी लड़कियों को करने से मना किया जाता है.

Credit: ________________________

View More Web Stories