बोर्ड परीक्षा में अतीक अहमद के बेटों का क्या हुआ, पास हुए या फेल


माफिया अतीक अहमद की हो चुकी है हत्या

    माफिया अतीक अहमद की बीते साल पुलिस कस्टडी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

Credit: google

बाल सुधार गृह में थे बेटे

    उमेश पाल हत्याकांड के बाद उनकी मां शाइस्ता परवीन के फरार होने के बाद अतीक के बेटों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया था.

Credit: google

परीक्षा देने गए थे स्कूल

    अतीक के दोनों बेटे अजहम और आबान सिर्फ परीक्षा देने स्कूल गए थे. अतीक के पांच बेटे थे, जिनमें ये दोनों ने बोर्ड की परीक्षा दी थी.

Credit: google

सारे प्रोजेक्ट किए सबमिट

    स्कूल प्रशासन ने बताया है कि अतीक के बेटे स्कूल नहीं आए, लेकिन प्रोजेक्ट समय पर सबमिट करते थे.

Credit: google

उथल-पुथल वाला रहा साल

    इन दोनों बच्चों का साल काफी उथल-पुथल वाला रहा है. इसका असर उनकी पढ़ाई पर भी पड़ा है.

Credit: google

यहां पर करते थे पढ़ाई

    अतीक के दोनों बेटे प्रयागराज के सेंट जोसेफ कॉलेज में पढ़ते थे.

Credit: google

दी थी बोर्ड की परीक्षा

    दोनों बच्चों ने काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) के ICSE बोर्ड की परीक्षा दी थी.

Credit: google

सोमवार को आया था रिजल्ट

    अपने पांच भाइयों में चौथे नंबर वाले अजहम ने इंटरमीडिएट में 76.4 प्रतिशत अंक हासिल करके परीक्षा पास की है.

Credit: google

छोटे ने भी पास की परीक्षा

    अतीक के छोटे बेटे आबान को हाईस्कूल में 68.4 प्रतिशत अंक मिले हैं.

Credit: google

इतने मिले हैं नंबर

    अजहम को अंग्रेजी में 82, हिंदी में 83, इतिहास में 77, भूगोल में 60 और फिजिकल एजूकेशन में 80 नंबर मिले हैं. ये सभी पेपर 100 नंबर के थे.

Credit: google

आबान ने हासिल किए हैं इतने अंक

    आबान के अंग्रेजी में 78, हिंदी में 82, इतिहास-नागरिक शास्त्र-भूगोल में 57, गणित में 34, विज्ञान में 49 और फिजिकल एजुकेशन में 76 नंबर पाए हैं.

Credit: google
More Stories