India Daily Webstory

अहमदाबाद से भी ज्यादा खौफनाक 10 बड़े हवाई हादसे, रुह कंपा देगी


Reepu Kumari
Reepu Kumari
2025/06/12 14:47:40 IST
242 लोग थे सवार

242 लोग थे सवार

    गुजरात के अहमदाबाद शहर में एक बहुत ही बड़ा और दर्दनाक हादसा हुआ है. एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 रनवे से फिसलकर बाउंड्री से टकरा गई और क्रैश हो गई. इस हादसे में 242 लोग विमान में सवार थे.

India Daily
Credit: Pinterest
1. अलास्का एयरलाइंस की उड़ान 261 - समंदर में समा गया पूरा विमान

1. अलास्का एयरलाइंस की उड़ान 261 - समंदर में समा गया पूरा विमान

    31 जनवरी 2000 को कैलिफोर्निया के पास उड़ान भरते हुए अलास्का एयरलाइंस का विमान 261 समुद्र में गिर गया. इस हादसे में सभी 88 यात्रियों की जान चली गई.

India Daily
Credit: Pinterest
2. नेपाल का पोखरा विमान हादसा – 72 लोगों की मौत

2. नेपाल का पोखरा विमान हादसा – 72 लोगों की मौत

    15 जनवरी 2023 को पोखरा में उतरने से ठीक पहले यति एयरलाइंस का एटीआर 72 विमान क्रैश हो गया. नेपाल के इतिहास में यह सबसे बड़ा विमान हादसा था.-_2025-06-12T145325.306_

India Daily
Credit: Pinterest
 3. मलेशिया एयरलाइंस फ्लाइट MH17 – युद्ध क्षेत्र में मार गिराया गया

3. मलेशिया एयरलाइंस फ्लाइट MH17 – युद्ध क्षेत्र में मार गिराया गया

    17 जुलाई 2014 को यूक्रेन के ऊपर उड़ते हुए इस विमान को मिसाइल से मार गिराया गया था. हादसे में 298 लोगों की जान गई थी.

India Daily
Credit: Pinterest
4. एयर इंडिया फ्लाइट – बम धमाके से 329 की मौत

4. एयर इंडिया फ्लाइट – बम धमाके से 329 की मौत

    23 जून 1985 को आयरलैंड के पास फ्लाइट में बम फटने से यह क्रैश हुआ. यह भारत-कनाडा के बीच उड़ान भर रही थी. हादसे में 329 यात्रियों की मौत हो गई.

India Daily
Credit: Pinterest
5. एयर फ्रांस फ्लाइट 447 – अटलांटिक में गायब हुआ प्लेन

5. एयर फ्रांस फ्लाइट 447 – अटलांटिक में गायब हुआ प्लेन

    1 जून 2009 को रियो से पेरिस जाते वक्त यह विमान अचानक रडार से गायब हो गया था. अटलांटिक महासागर में मलबा मिला, पर कोई नहीं बचा.

India Daily
Credit: Pinterest
6. तुर्की एयरलाइंस फ्लाइट 981 – कार्गो दरवाजा बना मौत का दरवाजा

6. तुर्की एयरलाइंस फ्लाइट 981 – कार्गो दरवाजा बना मौत का दरवाजा

    3 मार्च 1974 को फ्रांस में विमान का दरवाजा उड़ गया, जिससे 346 लोग मारे गए. यह यूरोप का सबसे बड़ा विमान हादसा बना.

India Daily
Credit: Pinterest
 7. जापान एयरलाइंस फ्लाइट 123 – अब तक का सबसे बड़ा एकल विमान हादसा

7. जापान एयरलाइंस फ्लाइट 123 – अब तक का सबसे बड़ा एकल विमान हादसा

    12 अगस्त 1985 को हुए इस हादसे में 520 लोग मारे गए. टेक्नीशियन की लापरवाही इस त्रासदी की वजह बनी.

India Daily
Credit: Pinterest
 8. चरखी दादरी मिड-एयर क्रैश – दो विमानों की टक्कर में 349 की मौत

8. चरखी दादरी मिड-एयर क्रैश – दो विमानों की टक्कर में 349 की मौत

    12 नवंबर 1996 को हरियाणा के चरखी दादरी में दो विमान हवा में टकरा गए. यह भारत के इतिहास का सबसे खौफनाक हवाई हादसा था.

India Daily
Credit: Pinterest

9. अमेरिकन एयरलाइंस फ्लाइट 191 – टेकऑफ से पहले ही खत्म हो गई उड़ान

    25 मई 1979 को शिकागो में इंजन गिरने से विमान टेकऑफ नहीं कर पाया और हादसे में 273 यात्रियों की जान चली गई.

Credit: Pinterest

10. मलेशिया एयरलाइंस MH370 – रहस्य बना रह गया लापता विमान

    8 मार्च 2014 को कुआलालंपुर से बीजिंग जाते हुए यह विमान रडार से गायब हो गया. आज तक इसका कोई पता नहीं चल पाया है.

Credit: Pinterest
More Stories