राहुल गांधी ने सिंगर जुबिन की तुलना कंचनजंगा से क्यों की?
Antima Pal
2025/10/17 18:16:57 IST
सिंगर जुबिन गर्ग को की श्रद्धांजलि अर्पित
राहुल गांधी ने गुवाहाटी पहुंच कर सिंगर जुबिन गर्ग को श्रद्धांजलि अर्पित की.
Credit: social media 'जुबीन दा कंचनजंगा की तरह थे'
इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि 'जुबीन दा कंचनजंगा की तरह थे - ईमानदार, अडिग और खूबसूरत'
Credit: social mediaपरिवार को दी सांत्वना
राहुल ने सिंगर के परिवार को सांत्वना दी और उनकी स्मृति में श्रद्धांजलि अर्पित की.
Credit: social mediaकंचनजंगा पर्वत को देखा
राहुल गांधी ने आज उस स्थान पर कंचनजंगा पर्वत को देखा था, जहां सिंगर के परिवार ने जुबीन का अंतिम संस्कार किया था.
Credit: social media'महान आत्मा को खो दिया'
आगे राहुल ने कहा कि 'भारत और असम ने न केवल एक कलाकार, बल्कि एक ऐसी महान आत्मा को खो दिया है जिसने अनगिनत दिलों को छुआ है.'
Credit: social mediaपरिवार के सदस्यों से की मुलाकात
राहुल गांधी ने कहा कि 'जुबीन दा का परिवार और असम के लोग सच्चाई और न्याय के अलावा किसी और चीज के हकदार नहीं हैं. सरकार को एक त्वरित और पारदर्शी जांच सुनिश्चित करनी चाहिए.'
Credit: social media'परिवार के दुःख में उनके साथ हूं'
आगे राहुल बोले कि 'मैं उनके परिवार के दुःख में उनके साथ हूं और हर संभव तरीके से उन्हें अपना पूरा समर्थन देता हूं.'
Credit: social mediaअसम के सांस्कृतिक आइकन थे सिंगर
जुबिन गर्ग असम के सांस्कृतिक आइकन थे.
Credit: social mediaइतने हजार गा चुके थे गाने
1972 में तिनसुकिया जिले में जन्मे वे 40 भाषाओं में 38 हजार से ज्यादा गाने गा चुके थे.
Credit: social media