India Daily Webstory

शरीर में यूरिक एसिड को कम करेगी ये चीजें, आज ही करें डाइट में शामिल


Garima Singh
Garima Singh
2025/03/16 23:33:34 IST
uric acid

क्या है यूरिक एसिड?

    हमारे शरीर में यूरिक एसिड एक वेस्ट मटेरियल है, जिसका बनना एक आम प्रोसेस है। दिक्कत तब होती है जब इसका जमाव होना शुरू हो जाता है।

India Daily
Credit: canva
uric acid

यूरिक एसिड कैसे करें कम?

    शरीर में किडनियां यूरिक एसिड को बाहर निकालने का काम करती हैं. लेकिन किसी कारणवश अगर किडनी ठीक से काम नहीं कर रही तो शरीर में इसका जमाव होने लगता है.

India Daily
Credit: canva
uric acid

कैसे बढ़ता है यूरिक एसिड

    शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने का सबसे अहम कारण हमारा आज का खानपान है. हम दिनभर में जो भी खाते हैं, उसका असर यूरिक एसिड पर पड़ता है.

India Daily
Credit: canva
uric acid

नींबू यूरिक एसिड को करता है कम

    शरीर में यूरिक एसिड के जमाव को कम करने के लिए नींबू का इस्तेमाल अधिक करना चाहिए. नींबू में विटामिन सी पाया जाता है, जो यूरिक एसिड को शरीर में मैनेज करता है.

India Daily
Credit: canva
uric acid

यूरिक एसिड को कम करने में मददगार केला

    शरीर में यूरिक एसिड के जमाव को कम करने के लिए केले का सेवन जरूरी है. केले में प्यूरिन पाया जाता है, जो यूरिक एसिड को शरीर में मैनेज करता है.

India Daily
Credit: canva
uric acid

यूरिक एसिड को कम करेगा अनानास

    शरीर में यूरिक एसिड के जमाव को कम करने के लिए अनानास का सेवन जरूरी है. अनानास में एंजाइम होते हैं, जो यूरिक एसिड को शरीर में मैनेज करने में सहायक हैं.

India Daily
Credit: canva
More Stories