दिल को झकझोर देने वाले जूबीन गर्ग के ये बेहतरीन गाने!
Babli Rautela
2025/09/20 08:49:15 IST
या अली
गैंगस्टर (2006) का या अली जुबीन गर्ग का पहला बड़ा ब्रेक था.
Credit: Instagramजाने क्या चाहे मन
प्यार के साइड इफेक्ट्स (2006) का यह गाना गर्ग की भावनात्मक गहराई को दर्शाता है.
Credit: Instagramसुबह सुबह
आई सी यू का सुबह सुबह अपने उत्साह और हल्केपन के लिए जाना जाता है. गर्ग की ऊर्जावान आवाज ने इसे एक मजेदार और पसंदीदा गाना बनाया.
Credit: Instagramकी कसूर
कैसे कहें का की कसूर गर्ग की भावुक गायकी का नमूना है. पछतावे और रिश्तों की कहानी को उनकी आवाज ने जीवंत कर दिया.
Credit: Instagramजीना क्या तेरे बिना
क्या लव स्टोरी है का यह गाना गर्ग की रोमांटिक शैली को दर्शाता है. उनकी भावपूर्ण आवाज ने प्रेम और विरह को जीवंत किया.
Credit: Instagramजग लाल लाल लाल
बिग ब्रदर का यह गाना गर्ग की प्रयोगात्मक शैली को उजागर करता है. सनी देओल पर फिल्माया गया यह गीत उनकी बहुमुखी प्रतिभा का प्रतीक है.
Credit: Instagramदिल तू ही बता
कृष 3 का दिल तू ही बता गर्ग और अलीशा चिनॉय की जोड़ी का जादू है.
Credit: Instagramदिल तो दीवाना हैं
दिल तो दीवाना हैं (2016) में गर्ग ने न केवल गाया, बल्कि संगीत भी दिया.
Credit: Instagramदर्द ए दिल
गुड बॉय बैड बॉय का दर्द ए दिल गर्ग की दर्द भरी गायकी का प्रतीक है. उनकी आवाज ने इस गाने को एक भावनात्मक गहराई दी, जो दिल को छू जाती है.
Credit: Instagram