रणवीर से 20 साल छोटी है धुरंधर की हीरोइन, तस्वीरें देख नहीं भरेगा दिल


Babli Rautela
2025/12/04 15:02:33 IST

धुरंधर से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री

    20 साल की सारा अर्जुन रणवीर सिंह की हीरोइन बनकर सुर्खियों में हैं. 20 साल के उम्र के फासले के बावजूद दोनों की केमिस्ट्री ट्रेलर में कमाल लग रही है.

Credit: Social Media

‘छोटी ऐश्वर्या’ का मिला टैग

    सारा की बड़ी-बड़ी नीली आँखें और मासूम चेहरा देखकर फैंस उन्हें ‘मिनी ऐश्वर्या राय’ कहने लगे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल होते ही ये नाम पॉपुलर हो गया.

Credit: Social Media

6 साल की उम्र में शुरू हुआ फिल्मी सफर

    तमिल फिल्म ‘देवा थिरुमगल’ में विक्रम की बेटी नीला बनकर सारा ने सबका दिल जीत लिया था. उस छोटी-सी उम्र में उनकी परफॉर्मेंस ने क्रिटिक्स को भी हैरान कर दिया.

Credit: Social Media

100 से ज्यादा ऐड्स की क्वीन

    18 साल की उम्र में पहला टीवी ऐड किया और आज तक सारा 100 से ज्यादा ब्रांड्स की फेवरेट चाइल्ड-टर्न्ड-यंग एक्ट्रेस बन चुकी हैं.

Credit: Social Media

साउथ से बॉलीवुड

    ‘पोन्नियिन सेलवन’, ‘सैवम’, ‘एक थी डायन’, ‘सांड की आँख’ जैसी फिल्मों में अलग-अलग रोल कर सारा ने अपनी एक्टिंग रेंज दिखाई है.

Credit: Social Media

पापा राज अर्जुन

    सारा के पिता राज अर्जुन बॉलीवुड-साउथ के जाने-माने सपोर्टिंग एक्टर हैं. ‘रईस’, ‘सीक्रेट सुपरस्टार’, ‘राउडी राठौड़’ जैसी बड़ी फिल्मों में उनका काम देखा जा चुका है.

Credit: Social Media

सादगी ही है असली खूबसूरती

    ग्लैमर के दौर में भी सारा अपनी सादगी और नेचुरल ब्यूटी से सबसे अलग नजर आती हैं. यही वजह है कि फैंस उन्हें इतना प्यार करते हैं.

Credit: Social Media

धुरंधर में पहली बार लीड रोल

    रणवीर सिंह के साथ पहली बार फुल-ऑन लीड हीरोइन बन रही हैं सारा. फैंस को भरोसा है कि ये जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली है!

Credit: Social Media
More Stories