किन गुनाहों की वजह मारा गया है इस्माइल हानिया?
India Daily Live
2024/07/31 09:37:50 IST
गुनाह नंबर- 2
इस्माइल हानिया भी इस हमले की रूप रेखा तैयार करने वाले लोगों में शामिल था.
Credit: Social Mediaगुनाह नंबर-3
जिस देश की खुफिया एजेंसी से लोगों की रूह कांपती है, उसी से इस्माइल हानिया ने पंगा ले लिया. मरना तो तय ही था.
Credit: Social Mediaगुनाह नंबर-4
इस्माइल हानिया, बेहद कुख्यात रहा है. अमेरिका ने इसे साल 2018 में आतंकी माना था. उससे पहले ये दुनियाभर की नजरों में खटकता रहा है.
Credit: Social Mediaगुनाह नंबर- 5
इस्माइल हानिया, बार-बार इजराइल के खिलाफ प्लानिंग करता और अस्थिरता पैदा करने की कोशिश करता. यह बात इजराइल को खटकती रही.
Credit: Social Mediaकौन था हानिया?
इस्लाइल हानिया, हमास के पॉलिटिकल ब्यूरो का चीफ था. वह फलस्तीन अथॉरिटी का पीएम भी रह चुका है.
Credit: Social Mediaइजरायल ने पहले भी किया है कैद
इजरायल ने इसे साल 1989 में 3 साल कैद में रखा था. बाद में इसे इजराइल ने मार्ज अल जुहूर में छोड़ दिया था.
Credit: Social Mediaगाजा लौटा और 1997 में संभाली कमान
गाजा यह शख्स साल 1997 में लौटा और अपनी राजनीतिक हैसियत बढ़ा ली.
Credit: Social Media2006 में बना गाजा का पीएम
साल 2006 में वह गाजा का प्रधानमत्री बन गया.
Credit: Social Media इंटरनेशनल आंतकी था इस्माइल
अमेरिका के विदेश विभाग ने साल 2018 में हानिया इस्माइल को आतंकी घोषित कर दिया.
Credit: Social Media