कौन हैं सनी देओल की बीवी?
सनी देओल की पत्नी
सनी देओल की पत्नी पूजा देओल इंडस्ट्री की लाइमलाइट से काफी दूर रहती हैं.
Credit: insta/iamsunnydeol
असली नाम
बेहद कम लोग जानते हैं कि पूजा देओल का असली नाम लिंडा देओल है.
Credit: insta/iamsunnydeol
पूजा हाफ ब्रिटिश हैं
पूजा हाफ इंडियन और हाफ ब्रिटिश हैं, क्योंकि उनके पिता कृष्ण देव महल भारतीय मूल के हैं लेकिन हमेशा से इंग्लैड में ही रहे हैं.
Credit: insta/iamsunnydeol
पूजा की मां
पूजा की मां जून सारा महल, ब्रिटिश घराने से ताल्लुक रखती हैं और ब्रिटेन की ही रहने वाली हैं.
Credit: insta/iamsunnydeol
कौन हैं पूजा
बता दें कि पूजा एक राइटर हैं और उन्होंने कई फिल्में भी लिखी हैं.
Credit: insta/iamsunnydeol
गेस्ट अपीयरेंस
पूजा ने 'यमला पगला दीवाना 2' का कहानी लिखी थी. इसके अलावा वो सनी देओल की फिल्म हिम्मत में गेस्ट अपीयरेंस में नजर आई थीं.
Credit: insta/iamsunnydeol
पूजा से शादी
साल 1983 में सनी देओल और अमृता सिंह के लिंकअप की खबरों ने अभी जोर पकड़ा ही था कि साल 1984 में एक्टर ने पूजा से शादी कर ली थी.
Credit: insta/iamsunnydeol
सीक्रेट शादी
सनी देओल यूं तो अपनी शादी को सीक्रेट रखना चाहते थे लेकिन फिर किसी मैगजीन ने उनका पोल खोल दिया.
Credit: insta/iamsunnydeol
आपस में नहीं बनती
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पूजा और सनी की कुछ खास बनती नहीं. यही कारण है कि पूजा शादी के बाद से ही लंदन में रहने लगी थी.
Credit: insta/iamsunnydeol
View More Web Stories