'मुफासा: द लायन किंग' OTT पर कब मारेगी एंट्री? फैंस कर रहे बेसब्री से इंतजार


Princy Sharma
2025/01/07 10:18:08 IST

मुफासा

    फिल्म ‘Mufasa: The Lion King’ ने दुनिया भर में 470 मिलियन डॉलर से ज्यादा कमाई की है. यह 2024 की नौवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

Credit: Pinterest

डिजिटल रिलीज

    फिलहाल डिजिटल रिलीज की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है. आमतौर पर, थिएटर रिलीज के 100 दिन बाद फिल्म डिजिटल प्लेटफार्म पर आती है.

Credit: Pinterest

ओटीटी रिलीज

    अब ऐसा कहा जा रहा है कि  ‘Mufasa’ फिल्म का ओटीटी रिलीज मार्च या अप्रैल 2025 में हो सकता है

Credit: Pinterest

फिल्म की रिलीज

    पहले रिलीज के बाद, डिज्नी आमतौर पर फिल्म को दो महीने बाद ओटीटी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराता है.  पिछली फिल्मों की तरह, यह फिल्म भी डिज्नी के ओटीटी प्लेटफार्म पर बुधवार को रिलीज होने की संभावना है.

Credit: Pinterest

 फिल्म की कहानी

    मुफासा: द लायन किंग 2019 की फिल्म ‘The Lion King’ का सीक्वल है. फिल्म में मुफासा की यात्रा को दिखाया गया है, जो एक साधारण शेर से राजा बनने की कहानी है.

Credit: Pinterest

टाइम

    फिल्म 2 घंटे लंबी है और इसमें शानदार विजुअल्स, एनिमेशन, और बेस्ट बैकग्राउंड मौजूद है. फिल्म में शक्तिशाली कहानी और साहस का संदेश है.

Credit: Pinterest

आवाज

    फिल्म में कई फेमस कलाकारों ने आवाज दी है. आरोन पियारे ने मुफासा की आवाज दी है. डोनाल्ड ग्लोवर ने सिंबा की आवाज दी है.

Credit: Pinterest

हिंदी डब

    वहीं, हिंदी डब की बात करें तो शाहरुख खान ने मुफासा को आवाज दी. आर्यन खान ने सिम्बा को आवाज दी और अबराम खान ने बेबी मुफासा को आवाज दी है.

Credit: Pinterest

निर्देशक ने दी सलाह

    इस फिल्म के निर्देशक ने बताया है कि फिल्म की कहानी को समझने के लिए पहले की ‘The Lion King’ फिल्म देखना जरूरी है.

Credit: Pinterest
More Stories