जब कियारा ने 8 महीने की उम्र से ही शुरू कर दी थी एक्टिंग


कियारा आडवाणी

    कियारा आडवाणी इन दिनों काफी सुर्खियों में है. एक्ट्रेस अक्सर किसी न किसी कारण से चर्चा में बनी रहती हैं.

Credit: insta/kiaraaliaadvani

पर्सनल लाइफ

    अभिनेत्री फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी लाइमलाइट में बनी रहती है.

Credit: insta/kiaraaliaadvani

फैंस का प्यार

    कियारा आडवाणी को पसंद करने वालों की संख्या काफी ज्यादा है और लोग इन्हें काफी प्यार भी देते हैं.

Credit: insta/kiaraaliaadvani

असली नाम

    कियारा भले ही इस नाम से जानी जाती हों लेकिन इनका असली नाम आलिया आडवाणी हैं.

Credit: insta/kiaraaliaadvani

सलमान खान

    एक्ट्रेस को उनका नाम बदलने के लिए सलमान खान ने कहा था क्योंकि आलिया नाम की पहले से एक अभिनेत्री हैं.

Credit: insta/kiaraaliaadvani

8 महीने की उम्र में

    कियारा आडवाणी ने 8 महीने की उम्र में ही एक्टिंग में कदम रख दिया था. यह कमर्शियल प्रचार था.

Credit: insta/kiaraaliaadvani

बेबी क्रीम का प्रचार

    एक्ट्रेस जब 8 महीने की थी तब उन्होंने बेबी क्रीम का प्रचार किया था. इस एड में इनकी मां  भी दिखाई दी थी.

Credit: insta/kiaraaliaadvani

फिल्म अंजाना-अंजानी

    कियारा ने बताया था कि उनका नाम कियारा प्रियंका की फिल्म अंजाना-अंजानी से प्रेरित है.

Credit: insta/kiaraaliaadvani

सिद्धार्थ मल्होत्रा

    एक्ट्रेस ने बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी की है. दोनों ने साल 2023 में सात फेरे लिए.

Credit: insta/kiaraaliaadvani

View More Web Stories