‘पायर’ ने जीता tallinn black nights film में ऑडियंस अवार्ड
India Daily Live
2024/11/24 22:29:44 IST
ऑडियंस अवार्ड
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता विनोद कापड़ी की नई हिंदी फिल्म ‘पायर’ ने साल 2024 ताल्लिन ब्लैक नाइट्स फिल्म महोत्सव में ऑडियंस अवार्ड जीता है.
Credit: Pinterestराजधानी ताल्लिन में आयोजित महोत्सव
उत्तराखंड पर बनी यह फिल्म राजधानी ताल्लिन में आयोजित महोत्सव में यह फिल्म एकमात्र एंट्री थी.
Credit: Pinterestदंपतियों की दुखद स्थिति की कहानी
फिल्म में उत्तराखंड के दूर स्थित पहाड़ी क्षेत्रों में युवा संतानों के पलायन के कारण अकेले रह गए बुजुर्ग दंपतियों की दुखद स्थिति की कहानी है.
Credit: Pinterestमहोत्सव के आयोजकों ने बताया
महोत्सव के आयोजकों की मानें तो, 28वें संस्करण के दर्शकों ने ‘पायर’ को अपनी पसंदीदा फिल्म के तौर पर चुना है.
Credit: Pinterestएक बुजुर्ग जोड़े की सच्ची कहानी
हिंदी फिल्म में एक बुजुर्ग जोड़े की सच्ची कहानी को दिखाया गया है, जिनसे कापड़ी की मुलाकात साल 2017 में उत्तराखंड के पलायन के कारण मुनस्यारी गांव में हुई थी.
Credit: Pinterestपायर बनाने का विचार क्यों आया?
इस जोड़े के बीच के प्यार से वह काफी प्रभावित हुए, जिसके कारण उन्होंने पायर बनाने का विचार किया.
Credit: Pinterest‘पायर’ की कास्ट
‘पायर’ के लिए विनोद कापड़ी ने दो उत्तराखंड निवासियों, भारतीय सेना के सेवानिवृत्त सैनिक पदम सिंह और किसान हीरा देवी को चुना और इन दोनों ने ही पहले कभी एक्टिंग नहीं की है.
Credit: Pinterest