शादी से 4 दिन पहले इस एक्ट्रेस ने किया था सुसाइड
वैशाली ठक्कर
टीवी के दुनिया की जानी-मानी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर अब इस दुनिया में नहीं हैं. उन्होंने 16 अक्टूबर 2023 को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी.
Credit: insta/misstakkar_15
शादी होने वाली थी
बेहद कम लोग जानते हैं कि सुसाइड के 4 दिन बाद यानी 20 अक्टूबर को ही वैशाली की शादी होने वाली थी.
Credit: insta/misstakkar_15
मितेश से शादी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 20 अक्टूबर को वैशाली कैलीफोर्निया बेस्ड सॉफ्टवेयर इंजीनियर, मितेश से शादी करने वाली थीं.
Credit: insta/misstakkar_15
सुसाइड नोट
वैशाली ने अपने सुसाइड नोट में अपनी जिंदगी के दर्द और मौत की वजह को लिखा था.
Credit: insta/misstakkar_15
पड़ोसी ने किया परेशान
वैशाली के सुसाइड नोट के अनुसार उनके पड़ोस में रहने वाला राहुल उन्हें परेशान करता था.
Credit: insta/misstakkar_15
तुड़वा दी शादी
एकतरफ जहां वैशाली मितेश संग शादी के सपने देख रही थीं, वहीं राहूल ने उनकी शादी को तुड़वा दिया.
Credit: insta/misstakkar_15
मितेश नहीं आए
रिपोर्ट्स के अनुसार 15 अक्टूबर को मितेश को शादी की रश्मों के लिए इंदौर आना था, लेकिन वो आनाकानी करने लगे थे.
Credit: insta/misstakkar_15
शादी टूटी
इसके पहले भी वैशाली की शादी केन्या के एक डेंटिस्ट अभिनंदन कुमार से तय हुई थी, जिसमें राहुल ने बाधा डाल दी थी.
Credit: insta/misstakkar_15
खुदकुशी कर ली
शायद वैशाली दूसरी बार शादी टूटने का गम झेल न सकीं और मौत को गले लगा लिया.
Credit: insta/misstakkar_15
View More Web Stories