रणबीर की रामायण देखने से पहले ये धार्मिक सीरियल देखना न भूलें


Babli Rautela
2025/07/03 14:24:40 IST

महाभारत

    बीआर चोपड़ा की महाभारत ने 1988-90 में दर्शकों के दिलों पर राज किया. नीतीश भारद्वाज के कृष्ण और मुकेश खन्ना के भीष्म ने इसे अमर बना दिया.

Credit: Social Media

रामायण

    रामानंद सागर की रामायण में अरुण गोविल के राम आज भी दर्शकों के लिए पूजनीय हैं. यह शो यूट्यूब पर आज भी लाखों बार देखा जाता है.

Credit: Social Media

सूर्यपुत्र कर्ण

    सूर्यपुत्र कर्ण ने कर्ण के बलिदान और संघर्ष को भावपूर्ण ढंग से दिखाया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा.

Credit: Social Media

जय हनुमान

    जय हनुमान ने हनुमान जी की भक्ति और शक्ति की कहानियों को जीवंत किया, जिसे परिवारों ने बेहद पसंद किया.

Credit: Social Media

विघ्नहर्ता गणेश

    सोनी टीवी का विघ्नहर्ता गणेश गणपति की अनूठी कथाओं के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध करता है, खासकर बच्चों में इसकी लोकप्रियता जबरदस्त है.

Credit: Social Media

महाकाली

    महाकाली ने मां काली की divine शक्ति और रौद्र रूप को दिखाकर दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया.

Credit: Social Media

देवों के देव महादेव

    देवों के देव महादेव में मोहित रैना के शिव ने दर्शकों को आध्यात्मिकता और भक्ति के रंग में डुबो दिया.

Credit: Social Media
More Stories