रणबीर की रामायण देखने से पहले ये धार्मिक सीरियल देखना न भूलें
Babli Rautela
2025/07/03 14:24:40 IST
महाभारत
बीआर चोपड़ा की महाभारत ने 1988-90 में दर्शकों के दिलों पर राज किया. नीतीश भारद्वाज के कृष्ण और मुकेश खन्ना के भीष्म ने इसे अमर बना दिया.
Credit: Social Mediaरामायण
रामानंद सागर की रामायण में अरुण गोविल के राम आज भी दर्शकों के लिए पूजनीय हैं. यह शो यूट्यूब पर आज भी लाखों बार देखा जाता है.
Credit: Social Mediaसूर्यपुत्र कर्ण
सूर्यपुत्र कर्ण ने कर्ण के बलिदान और संघर्ष को भावपूर्ण ढंग से दिखाया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा.
Credit: Social Mediaजय हनुमान
जय हनुमान ने हनुमान जी की भक्ति और शक्ति की कहानियों को जीवंत किया, जिसे परिवारों ने बेहद पसंद किया.
Credit: Social Mediaविघ्नहर्ता गणेश
सोनी टीवी का विघ्नहर्ता गणेश गणपति की अनूठी कथाओं के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध करता है, खासकर बच्चों में इसकी लोकप्रियता जबरदस्त है.
Credit: Social Mediaमहाकाली
महाकाली ने मां काली की divine शक्ति और रौद्र रूप को दिखाकर दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया.
Credit: Social Mediaदेवों के देव महादेव
देवों के देव महादेव में मोहित रैना के शिव ने दर्शकों को आध्यात्मिकता और भक्ति के रंग में डुबो दिया.
Credit: Social Media