करोड़ों की दौलत संग जीते हैं शानदार लाइफ, जानें 'OG' स्टार की नेटवर्थ?


Antima Pal
2025/09/25 17:53:15 IST

बड़े पर्दे पर किया कमबैक

    पावरस्टार पवन कल्याण ने एक बार फिर इस फिल्म से बड़े पर्दे पर कमबैक किया है.

Credit: socail media

फैंस में जबरदस्त क्रेज

    एक्टर की इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है.

Credit: socail media

लग्जरी लाइफ जीते हैं 'OG' स्टार

    ऐसे में चलिए जानते हैं कि आखिर पवन कल्याण कैसी लाइफ जीते हैं और वह कितने करोड़ के मालिक हैं.

Credit: socail media

शानदार बंगलों और करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक

    पवन कल्याण की जिंदगी लग्जरी कारों, शानदार बंगलों और करोड़ों की संपत्ति से सजी हुई है.

Credit: socail media

कई मशहूर ब्रांड की गाड़ियों का है कलेक्शन

    पवन सिंह के पास कई मशहूर ब्रांड की गाड़ियां हैं.

Credit: socail media

इतनी है गाड़ियों की कीमत

    कुल मिलाकर उनकी गाड़ियों की कीमत करीब 1.39 करोड़ रुपए है.

Credit: socail media

करोड़ों की दौलत के है मालिक

    रिपोर्ट्स के अनुसार पवन सिंह की 164 करोड़ नेटवर्थ है.

Credit: socail media

रियल एस्टेट में करते हैं इन्वेस्ट

    एक्टर अपने पैसों को रियल एस्टेट में इन्वेस्ट करते हैं. पवन सिंह के पास लखनऊ की सुशांत गोल्फ सिटी में एक फ्लैट है. इसके अलावा मुंबई में उनके चार फ्लैट हैं.

Credit: socail media
More Stories