सतीश शाह की मौत किडनी फेल नहीं हार्ट अटैक थी, किसका दावा?


Antima Pal
2025/10/28 17:07:17 IST

सतीश शाह की मौत ने हर किसी को झकझोर दिया

    चार दिन पहले आई उनकी मौत की खबर ने पूरी इंडस्ट्री को झकझोर दिया था.

Credit: social media

किडनी फेल होने से नहीं हुई मौत

    शुरुआती रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि उनकी मौत किडनी फेल होने से हुई है.

Credit: social media

मौत की असली वजह का हुआ खुलासा

    लेकिन अब उनके करीबी दोस्त राजेश कुमार ने सतीश शाह की मौत की असली वजह का खुलासा किया है.

Credit: social media

हार्ट अटैक से हुई थी मौत

    राजेश कुमार ने खुलासा किया है कि सतीश शाह की मौत किडनी की वजह से नहीं, बल्कि अचानक आए हार्ट अटैक से हुई थी.

Credit: social media

एक्टिंग के जरिए किया लोगों का मनोरंजन

    सतीश शाह ने कई सालों तक अपनी एक्टिंग के जरिए लोगों का मनोरंजन किया था.

Credit: social media

250 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

    एक्टर ने ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, हम आपके हैं कौन समेत करीब 250 फिल्मों में काम किया था.

Credit: social media

आज भी दिल में बसाए हुए हैं फैंस हर एक किरदार

    उनके किरदार को फैंस आज भी अपने दिल में बसाए हुए हैं.

Credit: social media
More Stories