जादुई भरा रहा प्रियंका चोपड़ा के लिए यह महीना


प्रियंका चोपड़ा

    प्रियंका चोपड़ा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहती है.

Credit: insta/priyankachopra

तस्वीरें साझा की

    एक्ट्रेस अक्सर अपने पति और बेटी मालती मैरी जोनस चोपड़ा की तस्वीरें साझा करती रहती है.

Credit: insta/priyankachopra

पीसी की प्यारी फोटो

    पीसी ने कुछ प्यारी फोटो शेयर किया है जिसमें वह फैमिली के साथ समय बिताती दिख रही हैं.

Credit: insta/priyankachopra

मालती की क्यूटनेस

    मालती की क्यूटनेस देखकर हर कोई उनसे अपनी नजरें नहीं हटा पा रहा है और उनकी जमकर तारीफ कर रहा है.

Credit: insta/priyankachopra

करियर में सफल

    प्रियंका चोपड़ा जितनी सफल अपने करियर में रही है उतनी ही अपनी पर्सनल लाइफ में भी है.

Credit: insta/priyankachopra

फैंस लुटाते है प्यार

    एक्ट्रेस की हर फोटो पर फैंस जमकर प्यार लुटाते है और इनकी तस्वीरों पर काफी लाइक्स भी आते है.

Credit: insta/priyankachopra

हॉलीवुड में भी तहलका

    प्रियंका चोपड़ा जो कि बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में भी तहलका मचा रही है.

Credit: insta/priyankachopra

ज्यादा फॉलो की जाने वाली अभिनेत्री

    अभिनेत्री इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली अभिनेत्री है. इनको 88.9 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.

Credit: insta/priyankachopra

अगस्त महीने

    प्रियंका ने यह सब तस्वीरें जो शेयर की है वो अगस्त महीने की है. यह अनसीन फोटो को देख फैंस काफी खुश है.

Credit: insta/priyankachopra

View More Web Stories