पवन कल्याण की एक नहीं.. तीन शादी और तलाक की कहानी


पावर स्टार

    पावर स्टार के नाम से मशहूर साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं.

Credit: insta/pawankalyan

तीन शादियां

    बेहद कम लोग जानते हैं कि कभी शादी न करने का ख्याल रखने वाले पवन ने असल में तीन शादियां की हैं.

Credit: insta/pawankalyan

पहली शादी

    पवन ने साल 1997 में नंदिनी से शादी की थी. यह शादी परिवार की मर्जी से हुई थी.

Credit: insta/pawankalyan

बिगड़े रिश्ते

    शादी के कुछ सालों बाद ही नंदिनी और पवन के रिश्ते बिगड़ने लगे थे.

Credit: insta/pawankalyan

लिव-इन में पवन

    नंदिनी को बिना तलाक दिए ही पवन अपनी को-स्टार रेनू देसाई के साथ लिव इन में रहने लगे.

Credit: insta/pawankalyan

बिन ब्याही मां

    बिना शादी किए ही साल 2004 में रेनू ने पवन कल्याण के बेटे अकिरा नंदन को जन्म दिया.

Credit: insta/pawankalyan

पवन का तलाक

    साल 2007 में पवन और नंदिनी का तलाक हुआ, जिसके बाद एक्टर ने उन्हें 5 करोड़ की एलिमनी भरी.

Credit: insta/pawankalyan

दूसरी शादी

    तलाक के दो साल बाद यानी साल 2009 में पवन ने रेनू से शादी की और उन्हें एक बेटी (आध्या) हुई.

Credit: insta/pawankalyan

तीसरी शादी

    शादी के 3 साल बाद ही रेनू और पवन का तलाक हो गया. इसके बाद साल 2013 में एक्टर ने रूसी मॉडल अन्ना लेजनेवा से शादी कर ली थी.

Credit: insta/pawankalyan

View More Web Stories