बचपन में ऐसे दिखते थे राघव-परिणीति, देखें क्यूट फोटोज


Srishti Srivastava
2023/09/20 17:20:07 IST

राघव की फोटो

    परिणीति की तरह ही उनके दूल्हे राजा राघव चड्ढा भी अपनी बचपन की तस्वीरों में काफी क्यूट नजर आ रहे है.

परि की पढ़ाई

    परिणीति ने अपनी पढ़ाई अंबाला में रहकर ही की है. हालांकि, स्कूल खत्म करते ही वो लंदन चली गई थीं.

ऑनर्स की डिग्री

    लंदन के मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से एक्ट्रेस ने बिजनेस, फाइनेंस और इकोनोमिक्स में ऑनर्स की डिग्री ली है.

राघव का स्कूल

    वहीं, राघव ने अपनी स्कूलिंग दिल्ली के मॉर्डन स्कूल से की और बाद में एक्ट्रेस की तरह ही वो भी लंदन चले गए थे.

लंदन में दोस्ती

    परिणीति और राघव की दोस्ती भी लंदन में ही हुई थी. यह दोनों साथ में पढ़ाई किया करते थे.

पापा की परि

    इस तस्वीर में परिणीति अपने पिता की गोद में बेहद प्यारी सी नजर आ रही हैं. तस्वीर देखकर ऐसा लग रहा है कि वह बचपन से ही अपने पिता की लाडली रही हैं.

पहचाना क्या?

    इस तस्वीर को पहचानने में आपको जरा दिक्कत आ सकती है. बता दें कि यह फोटो परि और उनके परिवार का है.

बहन का प्यार

    वहीं, राघव अपनी बहन के लाडले हैं. इस तस्वीर में भी उन्हें बहन के साथ मस्ती करते देखा जा सकता है.

More Stories