नेशनल अवॉर्ड के लिए रानी को '3 लाख' फिर शाहरुख-विक्रांत को कम क्यों?


Antima Pal
2025/09/23 19:35:05 IST

रानी को मिला ज्यादा कैश प्राइज

    जानकारी के मुताबिक रानी मुखर्जी को शाहरुख खान से ज्यादा कैश प्राइज मिला.

Credit: social media

शाहरुख-विक्रांत को मिले इतने लाख

    इसके साथ शाहरुख खान और विक्रांत को एक-एक लाख का ईनाम दिया गया.

Credit: social media

दो विनर्स में बांटी गई आधी प्राइज मनी

    बता दें कि बेस्ट एक्टर की कैटेगिरी में दो विनर्स हो तो ये प्राइज मनी आधी बंट जाती है.

Credit: social media

मोहनलाल भी हुए सम्मानित

    मोहनलाल को प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिला.

Credit: social media

किंग को मिला करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड

    बता दें कि शाहरुख खान को अपने करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड मिला है.

Credit: social media

करण जौहर को मिला अवॉर्ड

    करण जौहर की रॉकी और रानी को अवॉर्ड मिला.

Credit: social media

वैभवी मर्चेंट हुईं सम्मानित

    कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट को रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के गाने 'ढिंडोरा बाजे रे' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला.

Credit: social media

रानी मुखर्जी हैं सिंगल विनर

    रानी मुखर्जी इस कैटेगिरी में सिंगल विनर हैं इसीलिए उन्हें अवॉर्ड के साथ 3 लाख रुपए का कैश प्राइज दिया गया.

Credit: social media
More Stories