गणेश महोत्सव होगा और भी खास, इस हफ्ते OTT पर आएंगी ये फिल्में-वेब सीरीज
Antima Pal
2025/08/29 18:34:03 IST
मेट्रो इन दिनों
अनुराग बसु की यह रोमांटिक-ड्रामा फिल्म आज यानी 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
Credit: social mediaप्यार, रिश्तों और जिंदगी की उलझनों को दिखाती है फिल्म
फिल्म में सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख और अली फजल जैसे सितारे हैं.
Credit: social mediaसॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज
29 अगस्त को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली यह फिल्म सोनी राजदान और सबा आजाद की कहानी है.
Credit: social mediaसपनों को पूरा करना सिखाएगी फिल्म
यह उन महिलाओं की जिंदगी को दर्शाती है, जिन्होंने सामाजिक बाधाओं को तोड़कर अपने सपनों को पूरा किया.
Credit: social mediaकिंगडम
विजय देवरकोंडा की तेलुगु स्पाई थ्रिलर ‘किंगडम’ डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है.
Credit: social mediaविजय देवरकोंडा ने किया इंप्रेस
यह फिल्म एक कॉन्स्टेबल सूरी की कहानी है, जो अपने खोए हुए भाई को ढूंढने के मिशन पर निकलता है.
Credit: social mediaहाफ सीए सीजन 2
चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने की चुनौतियों को दिखाने वाली सीरीज ‘हाफ सीए’ का दूसरा सीजन 27 अगस्त से अमेजन एमएक्स प्लेयर पर मुफ्त में स्ट्रीम हो गया है.
Credit: social media'द थर्सडे मर्डर क्लब'
अगर आपको कम खौफनाक मर्डर मिस्ट्री पसंद हैं तो ये सीरीज आपके लिए परफेक्ट है.
Credit: social mediaशोधा
शोधा एक कन्नड़ मनोवैज्ञानिक थ्रिलर वेब सीरीज है जो रोहित नाम के एक वकील के बारे में है.
Credit: social media