'लापता लेडीज' की इस स्टार ने चुराई सुर्खियां, देखें ग्लैमरस फोटोज!
Babli Rautela
2025/10/12 14:20:06 IST
रेड कार्पेट का जलवा
फिल्मफेयर 2025 में नितांशी का ग्लैमरस येलो गाउन लुक हर नजर को ठहरने पर मजबूर कर गया. उनकी मुस्कान ने रेड कार्पेट को और चमकदार बनाया.
Credit: Pinterestअवॉर्ड की चमक
अवॉर्ड लेते वक्त नितांशी की खुशी उनकी आंखों में झलक रही थी. यह पल 'लापता लेडीज' की मेहनत का सबसे यादगार तोहफा था.
Credit: Pinterestफूल की मासूमियत
'लापता लेडीज' के एक सीन की तस्वीर में नितांशी का फूल किरदार हिम्मत और मासूमियत का अनोखा मिश्रण दर्शाता है.
Credit: Pinterestबचपन का स्टारडम
बचपन में मॉडलिंग के दौरान की यह तस्वीर नितांशी के 'मिस पैंटालून्स जूनियर फैशन आइकन' जीतने की याद ताजा करती है.
Credit: Pinterestटीवी की शुरुआत
2016 में 'इश्कबाज' में अनिका के बचपन के किरदार में नितांशी की यह तस्वीर उनके अभिनय सफर का पहला कदम दिखाती है.
Credit: Pinterestप्रमोशन में स्टाइल
'लापता लेडीज' के प्रमोशन के दौरान नितांशी का कैजुअल लुक उनकी सादगी और आत्मविश्वास को बयां करता है.
Credit: Pinterestरैंप की रानी
रैंप वॉक की एक तस्वीर में नितांशी का कॉन्फिडेंस उनके मॉडलिंग के दिनों की झलक देता है, जो आज भी बरकरार है.
Credit: Pinterestमैदान का किरदार
अजय देवगन की 'मैदान' में नितांशी की यह तस्वीर उनके छोटे लेकिन प्रभावशाली रोल को दर्शाती है, भले ही फिल्म सफल न हुई.
Credit: Pinterestकैंडिड मुस्कान
फिल्मफेयर की रात की एक अनौपचारिक तस्वीर, जहां नितांशी की हंसी उनके उज्ज्वल भविष्य की कहानी कहती है.
Credit: Pinterest