
मौत को गले लगाना चाहती थीं अर्चना गौतम!
Srishti Srivastava
2023/07/14 19:08:16 IST

अर्चना की तकलीफें
मुंबई के चॉल में रहने वाली अर्चना ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में बेहद तकलीफें झेली हैं.

पैर काट लेते थे चूहें
अर्चना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जिस मोहल्ले में वह रहती थीं वहां चूहे थे, जो रात में सोते समय पैर काट लिया करते थे.

वड़ा पाव पर गुजारा
अर्चना के पास खाने को पैसे तक नहीं थे. वह वड़ा पाव या फिर दाबेली खाकर गुजारा किया करती थीं.

बदलती थीं 100 साड़ियां
अर्चना ने अपने पास्ट को याद करते हुए कहा था कि महज 5000 के लिए वह सूरत में शूटिंग करने जाती थीं, जहां उन्हें 100 साड़ियां बदलनी पड़ती थी.

लॉकडाउन में बढ़ी मुश्किल
अर्चना को बाद में काम तो मिले लेकिन फिर लॉकडाउन ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दीं.

पैसे नहीं थे
एक्ट्रेस ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उनके पास पैसे नहीं थे और मकानमालिक किराए के लिए बहुत परेशान करता था.

आत्महत्या का विचार
पैसे की तंगी से परेशान अर्चना गौतम अपनी जान देने चल पड़ी थी.

मां का आया ख्याल
एक्ट्रेस के अनुसार वह ऊंचाई पर जाकर खड़ी भी हो गई थीं लेकिन तब उन्हें अपनी मां का ख्याल आया और वह पीछ हट गईं.