दीपिका पादुकोण से पहले पहले किन सुपरस्टार्स को बड़ी फिल्मों से किया गया OUT?


Babli Rautela
2025/09/25 15:43:27 IST

दीपिका पादुकोण

    दीपिका पादुकोण को हाल ही में फिल्म 'स्पिरिट' से हटाकर तृप्ति डिमरी को कास्ट किया गया, जिसने बॉलीवुड में एक बार फिर रिप्लेसमेंट की चर्चा छेड़ दी.

Credit: Pinterest

कार्तिक आर्यन

    'दोस्ताना 2' में कार्तिक आर्यन शूटिंग शुरू करने के बाद भी बाहर किए गए, धर्मा प्रोडक्शन ने प्रोफेशनल मतभेद को कारण बताया.

Credit: Pinterest

श्रद्धा कपूर

    2021 की बायोपिक 'साइना' में साइना नेहवाल का किरदार निभाने के लिए श्रद्धा कपूर ने शूटिंग शुरू की थी, लेकिन बाद में परिणीति चोपड़ा ने उनकी जगह ली.

Credit: Pinterest

करीना कपूर

    2000 की 'कहो ना प्यार है' में करीना कपूर ने कुछ सीन शूट किए, लेकिन मां बबीता और डायरेक्टर राकेश रोशन के मतभेद के कारण अमीषा पटेल को रोल मिला.

Credit: Pinterest

शाहरुख खान

    2003 की 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' में शाहरुख खान को मुन्ना का किरदार निभाना था, लेकिन कंधे की चोट के कारण संजय दत्त ने यह रोल हासिल किया.

Credit: Pinterest

ऐश्वर्या राय

    2003 की 'चलते चलते' में ऐश्वर्या राय ने शूटिंग शुरू की थी, लेकिन सलमान खान से जुड़े सेट पर विवाद के बाद रानी मुखर्जी को कास्ट किया गया.

Credit: Pinterest

कैटरीना कैफ

    2009 की 'चांदनी चौक टू चाइना' में कैटरीना कैफ पहली पसंद थीं, लेकिन कमजोर हिंदी के चलते दीपिका पादुकोण को यह रोल मिला.

Credit: Pinterest

सुशांत सिंह राजपूत

    2017 की 'हाफ गर्लफ्रेंड' में सुशांत सिंह राजपूत को लीड रोल मिला था, लेकिन 'राब्ता' की शूटिंग के कारण अर्जुन कपूर को यह किरदार निभाना पड़ा.

Credit: Pinterest
More Stories