कंतारा: अ लीजेंड चैप्टर - 1 की ये एक्ट्रेस क्यों बन गई है फैंस की फेवरेट?
Babli Rautela
2025/10/06 08:12:52 IST
कंतारा: अ लीजेंड चैप्टर-1
रुक्मिणी वसंत अपनी आगामी फिल्म 'कंतारा: अ लीजेंड चैप्टर-1' में कनकवती की भूमिका से दर्शकों का दिल जीत रही हैं.
Credit: Pinterestनेशनल क्रश
फिल्म के रिलीज होने के चार दिनों में ही रुक्मिणी को सोशल मीडिया पर 'राष्ट्रीय क्रश' का खिताब मिल चुका है.
Credit: Pinterestरुक्मिणी वसंत का परिचय
28 साल की रुक्मिणी, बेंगलुरु की रहने वाली, कन्नड़ सिनेमा की उभरती हुई एक्ट्रेस हैं.
Credit: Pinterestकरियर की शुरुआत
2019 में कन्नड़ फिल्म 'बीरबल' से डेब्यू करने वाली रुक्मिणी ने तमिल और तेलुगु सिनेमा में भी अपनी छाप छोड़ी.
Credit: Pinterestहिट फिल्मों का सफर
मद्रासी, बघीरा और ऐस जैसी थ्रिलर फिल्मों में उनके शानदार अभिनय ने उन्हें खास पहचान दिलाई.
Credit: Pinterestकंतारा में शानदार प्रदर्शन
'कंतारा: अ लीजेंड चैप्टर-1' में रुक्मिणी ने अपने किरदार से दर्शकों और समीक्षकों को प्रभावित किया है.
Credit: Pinterestआगामी प्रोजेक्ट्स
रुक्मिणी जल्द ही यश की फिल्म 'टॉक्सिक' में कियारा आडवाणी और करीना कपूर खान के साथ नजर आएंगी.
Credit: Pinterestफैंस की फेवरेट
उनकी खूबसूरती और अभिनय की तारीफ हर तरफ हो रही है, जिससे वह सिनेमा जगत में तेजी से उभर रही हैं.
Credit: Pinterest