'चांदनी' बनीं जाह्नवी कपूर, समंदर किनारे वाइट साड़ी में यूं इठलाईं एक्ट्रेस
Antima Pal
2025/05/22 16:22:31 IST
जाह्नवी का लुक हर तरफ वायरल
फिल्म 'होमबाउंड' के प्रीमियर के लिए रेड कार्पेट पर डेब्यू करने वाली जाह्नवी का लुक हर तरफ वायरल है.
Credit: Social Mediaसफेद साड़ी और पर्पल नेकलेस में लगीं स्टनिंग
समंदर किनारे एक्ट्रेस का सफेद साड़ी और पर्पल नेकलेस वाला लुक सोशल मीडिया पर छा गया.
Credit: Social Mediaफैंस को आई श्रीदेवी की याद
फैंस इसे श्रीदेवी की फिल्म 'चांदनी' के आइकॉनिक सफेद साड़ी लुक से जोड़ रहे हैं.
Credit: social mediaडिजाइनर दी पेत्सा ने तैयार किया आउटफिट
जाह्नवी ने कान्स में एक शीयर सफेद साड़ी पहनी, जिसे डिजाइनर दी पेत्सा ने बनाया था.
Credit: social media'वेट ग्लैमर' लुक छाया
इस साड़ी में 'वेट ग्लैमर' लुक था, जो भारतीय परंपरा और मॉडर्न स्टाइल का शानदार मेल था.
Credit: Social Mediaनेकलेस ने लूटी लाइमलाइट
साड़ी के साथ उन्होंने पर्पल और हरे रंग का स्टेटमेंट नेकलेस पहना, जो उनके लुक को और आकर्षक बना रहा था.
Credit: social mediaमिनिमल मेकअप ने लुक को निखारा
स्लीक बन में बंधे बाल और मिनिमल मेकअप ने उनके लुक को और निखारा.
Credit: social mediaएक्ट्रेस की तस्वीरें वायरल
जाह्नवी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर होते ही वायरल हो गईं.
Credit: social media