कुली ने रचा इतिहास, तोड़ा रजनीकांत की इन फिल्मों का रिकॉर्ड
Babli Rautela
2025/08/21 09:49:14 IST
कबाली को पछाड़ा
'कुली' ने 'कबाली' के 295 करोड़ रुपये के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को आसानी से पार कर लिया, जिसने दर्शकों को झकझोर दिया था.
Credit: Pinterestलिंगा से आगे
2014 में रिलीज 'लिंगा' का 152 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन 'कुली' के सामने फीका पड़ गया.
Credit: Pinterestदरबार पर भारी
2020 की फिल्म 'दरबार' ने 219 करोड़ रुपये कमाए, लेकिन 'कुली' ने इसे भी पीछे छोड़कर नया कीर्तिमान स्थापित किया.
Credit: Pinterestपे्ट्टा को मात
'पे्ट्टा' ने 223 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था, पर 'कुली' ने इसे भी धूल चटाई.
Credit: Social Mediaएन्थिरन को टक्कर
हिंदी में 'रोबोट' के नाम से मशहूर 'एन्थिरन' ने 290 करोड़ रुपये कमाए, लेकिन 'कुली' ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
Credit: Pinterestवेट्टैयान से आगे
2024 में रिलीज 'वेट्टैयान' ने 255.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिसे 'कुली' ने आसानी से पीछे छोड़ दिया.
Credit: Pinterestरजनीकांत का जलवा
'कुली' की रिकॉर्डतोड़ कमाई ने साबित कर दिया कि रजनीकांत का स्टारडम आज भी बरकरार है.
Credit: Pinterestबॉक्स ऑफिस का नया बादशाह
'कुली' ने न केवल रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि साउथ सिनेमा के लिए नए मानदंड सेट किए हैं.
Credit: Pinterest