
ऑब्जेक्ट की तरह इस्तेमाल हो रही हैं हीरोइन
Priya Singh
2023/12/09 17:42:28 IST

80-90 की दशक की लड़कियां
अगर आप -80-90 की दशक की लड़कियों से पूछे तो उनके लिए प्यार की परिभाषा अलग होती है.

एनिमल
अभी हाल ही में संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित यह फिल्म जिसमें रणबीर कपूर के रोल को काफी पसंद किया जा रहा है.

लड़की को ऑब्जेक्टिफाई करना
रणबीर कपूर जो कि अपने पिता के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं वह अपनी पत्नी को धोखा देकर किसी और लड़की के साथ संबंध भी बना लेते हैं.

लोगों को गलत संदेश मिल रहा
वहीं अपनी पत्नी पर हाथ भी उठा देते हैं. इस फिल्म को देखने के बाद लोगों का कहना है कि इससे लोगों को गलत संदेश मिल रहा है.

कबीर सिंह
फिल्म कबीर सिंह में भी लड़कियों के प्रति यह व्यवहार लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया था.

फिल्म का असर
कई युवा कबीर सिंह से इंस्पायर होकर खुद को भी कबीर सिंह समझने लगे थे.

ऐसी फिल्में माहौल को कर रही हैं खराब
आजकल कई लोग ऐसी फिल्मों से काफी परेशान है और उनका कहना हैं कि ऐसी फिल्में समाज के माहौल को खराब कर रही हैं.

फिल्म विवाह
वहीं अगर हम फिल्म विवाह की बात करें तो इसमें शाहिद कपूर के रोल प्रेम को आज भी लोग पसंद करते हैं.

एक्सपेक्टेशन बढ़े
इस फिल्म को देखकर कितनी लड़कियों के एक्सपेक्टेशन बढ़ गए.