संजय दत्त की वो 5 फिल्में, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर काटा था गदर


Yogita Tyagi
29 Jul 2025

संजय दत्त आज अपना 66वां जन्मदिन मना रहे

    बॉलीवुड के 'बाबा' यानी संजय दत्त आज अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने लंबे करियर में उन्होंने कई हिट और यादगार फिल्में दी हैं.

संजय दत्त की पांच सुपरहिट फिल्में

    आज इस खास मौके पर हम उन 5 फिल्मों की बात करेंगे, जिन्होंने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया बल्कि संजय दत्त को सुपरस्टार बना दिया.

साजन- 1991

    रोमांस से भरपूर इस फिल्म में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. इसके गाने आज भी लोगों की फेवरेट लिस्ट में शामिल हैं.

खलनायक-1993

    खलनायक में संजय दत्त का नेगेटिव रोल आइकॉनिक बन गया था। माधुरी संग उनकी जोड़ी ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बना दिया.

दुश्मन -1998

    इस थ्रिलर फिल्म में संजय दत्त का दमदार रोल सभी को हैरान कर गया। काजोल के साथ उनकी जुगलबंदी को खूब सराहा गया.

वास्तव-1999

    गैंगस्टर के किरदार में संजय दत्त ने ऐसी परफॉर्मेंस दी कि वो रातों-रात सुपरस्टार बन गए। फिल्म आज भी क्लासिक मानी जाती है।

सन ऑफ सरदार- 2012

    कॉमेडी ड्रामा फिल्म में संजय ने अजय देवगन के साथ दर्शकों को खूब हंसाया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की।

More Stories