जानें, एल्विश यादव ने कितनों का किया 'सिस्टम हैंग'!
बिग बॉस में एल्विश
यूट्यूबर एल्विश यादव ने 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' में एंट्री के साथ ही घर का पूरा सिस्टम हिला दिया है.
Credit: insta/elvish_yadav
एल्विश के पंगे
हालांकि, 'बिग बॉस' हाउस में ही नहीं, एल्विश घर के बाहर भी कई लड़ाईयां मोल ले चुके हैं.
Credit: insta/elvish_yadav
आशिका को किया रोस्ट
एल्विश ने अपने एक वीडियो में आशिका भाटिया के फिगर की तुलना कार के बोनट से कर दी थी, जिसके बाद आशिका ने उनके खिलाफ केस करने की धमकी भी दी थी.
Credit: insta/_aashikabhatia_
ध्रुव राठी से भिड़े
एल्विश ट्विटर पर अक्सर ध्रुव राठी से भिड़ते रहते हैं, यूट्यूबर ने एक वीडियो भी बनाई थी, जिसमें उन्होंने ध्रुव को सरकार के खिलाफ उनकी क्रिटिकल अप्रोच को लेकर फटकार लगाई थी.
Credit: insta/dhruvrathee
अरमान मलिक पर सवाल
एल्विश, यूट्यूबर अरमान मलिक से भी पंगे ले चुके हैं. उन्होंने अरमान की दो बीवियों और धर्म पर सवाल किया था.
Credit: insta/armaan__malik9
गमला चोर बने एल्विश!
G-20 शिखर सम्मेलन की सजावत में लगे गमले चुराने का आरोप भी एल्विश पर लगा था, जिसके बाद यूट्यूबर वीडियो बनाने वाले को पीटने के लिए नोएडा तक आ गए थे.
Credit: insta/elvish_yadav
स्वरा भास्कर पर लगाया निशाना
एल्विश ने बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' को लेकर आपत्तिजनक हैशटैग ट्रेंड कराया था, जिसके बाद उनके खिलाफ केस भी दर्ज हुआ था.
Credit: insta/reallyswara
सलमान को कहा क्रिमिनल
साल 2019 में एल्विश ने सलमान खान को भी रोस्ट किया था. यूट्यूबर ने व्लॉग में सलमान को क्रिमिनल बताते हुए कहा था कि पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री सलमान खान से डरती है.
Credit: insta/beingsalmankhan
एल्विश की सिस्टम
एल्विश ने कहा था कि सलमान जरूरतमंदों की मदद करते हैं और उनपर कार भी चढ़ाते हैं. हिट एंड रन और काले हिरण का केस चल रहा है और वह अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं. वह सूरज पंचोली जैसे अपराधियों की मदद करते हैं.
Credit: insta/elvish_yadav
View More Web Stories