नीतू कपूर का असली नाम जानते हैं?


Srishti Srivastava
2023/07/08 18:28:26 IST

कम उम्र में एंट्री

    नीतू ने साल 1966 में महज 8 साल की उम्र में बॉलीवुड फिल्मों में एंट्री की थी.

असली नाम

    बेहद कम लोग जानते हैं कि नीतू कपूर का असली नाम हरनीत कौर सिंह है.

डेब्यू फिल्म

    बतौर बाल कलाकार इंडस्ट्री में 6 साल काम करने के बाद नीतू ने 15 साल की उम्र में फिल्म 'रिक्शावाला' से बतौर लीड कलाकार डेब्यू किया.

स्क्रीन नेम

    जब नीतू चाइल्ड आर्टिस्ट थीं, तब उन्होंने अपना स्क्रिन नेम 'बेबी सोनिया' रखा था.

पहली फिल्म

    नीतू की पहली की फिल्म में ही उनके अपोजिट 'जेठ जी' यानी रणधीर कपूर थे.

ऋषि कपूर के साथ फिल्म

    डेब्यू के बाद नीतू कपूर ने तकरीबन 20 फिल्मों में काम किया, जिनमें से 11 फिल्में ऋषि कपूर के साथ थी.

नीतू की शादी

    साल 1980 में नीतू कपूर ने महज 21 साल की उम्र में ऋषि कपूर संग शादी कर ली थी, जिसके बाद वह लंबे समय तक फिल्मों से दूर रहीं.

नही थी इजाजत

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तब कपूर खानदान में बेटियों और बहूओं को फिल्मों में काम करने की इजाजत नहीं थी.

More Stories