शादी के लिए 18 साल की दिव्या भारती ने कबूला था इस्लाम, बदलकर रखा था ये नाम


दिव्या का डेब्यू

    दिव्या भारती ने महज 14 साल की उम्र में बॉलीवुड में अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी.

18 की दिव्या

    साल 1992 तक, 18 साल की दिव्या हिंदी सिनेमा की एक सुपरहिट हिरोइन बन चुकी थीं.

दिव्या की मौत

    लेकिन श्रीदेवी जैसी दिखने वाली इस खूबसूरत एक्ट्रेस की एकाएक मौत ने लोगों को सदमें में डाल दिया.

साजिद से मुलाकात

    दिव्या भारती तब फिल्म 'शोला और शबनम' की शूटिंग कर रही थीं जब उनकी मुलाकात फिल्म डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला से हुई थी.

दिव्या की शादी

    रिलेशनशिप के महज कुछ दिनों बाद ही 18 साल की दिव्या ने साजिद संग निकाह का फैसला कर लिया.

कबूला इस्लाम

    बेहद कम लोग जानते हैं कि दिव्या ने साजिद से शादी करने के लिए इस्लाम कबूल किया था.

नाम बदला

    शादी के बाद दिव्या ने अपना नाम बदलकर सना रख लिया. हालांकि, कथित तौर पर इन सारी बातों से उनके पिता ज्यादा खुश नहीं थे.

कैसे हुई मौत?

    शादी के एक साल बाद ही 19 साल की दिव्या इस दुनिया को अलविदा कह गई. आजतक दिव्या के मौत की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है.

केस हुआ बंद

    कई महीनों तक दिव्या के केस की जांच-पड़ताल की गई लेकिन जब कुछ खास हाथ नहीं आया तो साल 1998 में यह केस बंद कर दिया गया.

View More Web Stories