India Daily Webstory

शादी के लिए 18 साल की दिव्या भारती ने कबूला था इस्लाम, बदलकर रखा था ये नाम


Srishti Srivastava
Srishti Srivastava
2023/09/10 12:49:27 IST

18 की दिव्या

    साल 1992 तक, 18 साल की दिव्या हिंदी सिनेमा की एक सुपरहिट हिरोइन बन चुकी थीं.

India Daily

दिव्या की मौत

    लेकिन श्रीदेवी जैसी दिखने वाली इस खूबसूरत एक्ट्रेस की एकाएक मौत ने लोगों को सदमें में डाल दिया.

India Daily

साजिद से मुलाकात

    दिव्या भारती तब फिल्म 'शोला और शबनम' की शूटिंग कर रही थीं जब उनकी मुलाकात फिल्म डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला से हुई थी.

India Daily

दिव्या की शादी

    रिलेशनशिप के महज कुछ दिनों बाद ही 18 साल की दिव्या ने साजिद संग निकाह का फैसला कर लिया.

India Daily

कबूला इस्लाम

    बेहद कम लोग जानते हैं कि दिव्या ने साजिद से शादी करने के लिए इस्लाम कबूल किया था.

India Daily

नाम बदला

    शादी के बाद दिव्या ने अपना नाम बदलकर सना रख लिया. हालांकि, कथित तौर पर इन सारी बातों से उनके पिता ज्यादा खुश नहीं थे.

India Daily

कैसे हुई मौत?

    शादी के एक साल बाद ही 19 साल की दिव्या इस दुनिया को अलविदा कह गई. आजतक दिव्या के मौत की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है.

India Daily

केस हुआ बंद

    कई महीनों तक दिव्या के केस की जांच-पड़ताल की गई लेकिन जब कुछ खास हाथ नहीं आया तो साल 1998 में यह केस बंद कर दिया गया.

India Daily
More Stories