'डिलीवरी के बाद मुझे छोटा हाथी बुलाते थे'


Srishti Srivastava
2023/07/13 15:30:44 IST

देबिना की बेटियां

    देबिना बर्नजी ने इसी साल दो प्यारी- प्यारी बेटियों को जन्म दिया है.

बेटियों के नाम

    देबिना और गुरमीत ने दोनों का नाम लियाना और दिविशा रखा है.

निगेटिव कॉमेंट्स

    हाल ही में एक्ट्रेस ने डिलीवरी के बाद बढ़े वजन से मिल रहे निगेटिव कॉमेंट्स पर रिएक्ट किया है.

ट्रोल हुईं एक्ट्रेस

    देबिना ने बताया कि बेटियों के जन्म के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था.

वर्कआउट नहीं मिस करते

    हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में देबिना ने कहा, 'बारिश हो या धूप, हम वर्कआउट मिस नहीं कर सकते.'

फैट लूज

    देबिना के अनुसार उन्होंने फैट लूज करना शुरू कर दिया है.

'छोटा हाथी'

    देबिना ने निगेटिव कॉमेंट्स पर कहा कि उन्हें 'छोटा हाथी' जैसे कॉमेंट्स सुनने को मिल रहे थे.

परेशान नहीं होती

    हालांकि, देबिना इन कॉमेंट्स के कभी परेशान नहीं होतीं और इन्हें पॉजिटिव लेती हैं. एक्ट्रेस ने कहा गालियों से मुझे मोटिवेशन मिलती है.

More Stories