दर्शन रावल के जन्मदिन पर एक बार जरूर सुने बर्थडे बॉय के ये गाने


Babli Rautela
2025/10/18 07:51:31 IST

तेरा जिक्र

    यह गाना दर्शन की भावुकता का प्रतीक है, जहां हर लाइन पुरानी यादों को ताजा कर देती है.

Credit: Pinterest

दो दिन

    'दो दिन' जीवन की क्षणभंगुरता को उकेरता है. दर्शन की गहरी आवाज में यह गीत दार्शनिक लगता है, जो सुनने वाले को सोचने पर मजबूर कर देता है.

Credit: Pinterest

हवा बनके

    फिल्म 'प्रीम रतन धन पायो' का यह हिट गाना प्रेम को हवा की तरह आजाद दर्शाता है.

Credit: Pinterest

सारी की सारी 2.0

    बाहुबली के इस रीमिक्स में दर्शन ने जान फूंक दी है. तेज रिदम और एनर्जेटिक स्टाइल इसे पार्टी का परफेक्ट एंथम बनाता है, जो युवाओं को झूमने पर विवश कर देता है.

Credit: Pinterest

मेहरमा

    'लवयात्री' से लिया गया यह गीत प्रेमी की बेचैनी को कैप्चर करता है. दर्शन की भावपूर्ण गायकी और सॉफ्ट बीट्स इसे हार्टब्रेकिंग रोमांस का प्रतीक बना देते हैं.

Credit: Pinterest

कबी कभी तुम्हें

    एक सोलफुल बैलेड, जो अनकहे प्यार की पीड़ा को व्यक्त करता है.

Credit: Pinterest

पिली भूरी

    गुलाबो सीताबाड़ी का यह ट्रैक जुदाई की कड़वाहट को मीठे सुरों में पिरोता है.

Credit: Pinterest

बरसात में

    वर्षा की फुहारों में डूबे इस गाने में दर्शन ने प्रेम की ताजगी उतारी है. सॉफ्ट गिटार और उनकी कोमल आवाज इसे मानसून स्पेशल बनाते हैं.

Credit: Pinterest

मैहिया जिन्ना सोहना

    पंजाबी फ्लेवर से सजा यह गाना प्रेम की सुंदरता गाता है. दर्शन की वर्सेटाइलिटी यहां चमकती है, जो इसे क्रॉस-कल्चरल अपील देता है.

Credit: Pinterest
More Stories