राखी पर इन एक्ट्रेसेस की तरह आप भी कैरी कर सकती हैं ये खूबसूरत साड़ियां
राखी पर साड़ी
राखी के दिन नजदीक हैं. ऐसे में हर बहन इस खास दिन पर खुद को संवारने में लगी है. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं राखी स्पेशल सेलेब्रिटी साड़ी लुक्स.
सुहाना खान
सुहाना खान का ये रॉयल ब्लु साड़ी लुक, राखी के लिए बेस्ट है. हैवी डिटेल वर्क किए हुए स्लीवलेस ब्लाउज के साथ आप भी ऐसी ही साड़ी कैरी कर सकती हैं.
जेनेलिया डिसूजा
रितेश की बीवी जेनेलिया डिसूजा साड़ी के मामले में सबसे स्टाइलिस्ट हैं. यहां भी एक्ट्रेस ने ब्राउन और येलो कलर की खूबसूरत साड़ी पहन रखी है.
जान्हवी कपूर
श्रीदेवी की बड़ी बेटी जान्हवी कपूर से भी आप साड़ी की इंस्पिरेशन ले सकते हैं. यहां भी उन्होंने ब्लू हाल्टक नेक ब्लाउज के साथ ग्रीन पतली-सी बार्डर वाली साड़ी पहन रखी है.
अनन्या पांडे
अनन्या पांडे का ये दिलकश लुक देखने लायक है. एक्ट्रेस ने बैकलेस हाल्टक नेक ब्लाउज के साथ प्लेन ग्रीन सिंपल बॉर्डर की साड़ी को कैरी किया है.
करीना कपूर
करीना कपूर ने इस तस्वीर में पिंक कलर की शिमर साड़ी को बेहद खूबसूरत तरीके से कैरी किया हुआ है. आप भी इससे इंस्पिरेशन ले सकते हैं.
कृति सेनन
कृति सेनन के साड़ी की पसंद कमाल होती है. यहां भी एक्ट्रेस ने फाइन डिटेल वर्क की हैवी बॉर्डर वाली वाइन कलर की साड़ी को फुल स्लीव ब्लाउज के साथ कैरी किया है.
खुशी कपूर
जान्हवी की बहन खुशी कपूर काफी स्टाइलिस्ट हैं. इस तस्वीर में उन्होंने डेलीकेट नेकलेस के साथ पेस्टल ब्लू कलर की साड़ी पहन रखी है.
आलिया भट्ट
राहा की मम्मी, आलिया भट्ट अपने फैशन सेंस को लेकर काफी मशहूर हैं. एक्ट्रेस के इस स्काई ब्लू सिंपल साड़ी लुक से आप इंस्पिरेशन ले सकते हैं.
View More Web Stories