India Daily Webstory

राखी पर इन एक्ट्रेसेस की तरह आप भी कैरी कर सकती हैं ये खूबसूरत साड़ियां


Srishti Srivastava
Srishti Srivastava
2023/08/27 13:53:16 IST

सुहाना खान

    सुहाना खान का ये रॉयल ब्लु साड़ी लुक, राखी के लिए बेस्ट है. हैवी डिटेल वर्क किए हुए स्लीवलेस ब्लाउज के साथ आप भी ऐसी ही साड़ी कैरी कर सकती हैं.

India Daily

जेनेलिया डिसूजा

    रितेश की बीवी जेनेलिया डिसूजा साड़ी के मामले में सबसे स्टाइलिस्ट हैं. यहां भी एक्ट्रेस ने ब्राउन और येलो कलर की खूबसूरत साड़ी पहन रखी है.

India Daily

जान्हवी कपूर

    श्रीदेवी की बड़ी बेटी जान्हवी कपूर से भी आप साड़ी की इंस्पिरेशन ले सकते हैं. यहां भी उन्होंने ब्लू हाल्टक नेक ब्लाउज के साथ ग्रीन पतली-सी बार्डर वाली साड़ी पहन रखी है.

India Daily

अनन्या पांडे

    अनन्या पांडे का ये दिलकश लुक देखने लायक है. एक्ट्रेस ने बैकलेस हाल्टक नेक ब्लाउज के साथ प्लेन ग्रीन सिंपल बॉर्डर की साड़ी को कैरी किया है.

India Daily

करीना कपूर

    करीना कपूर ने इस तस्वीर में पिंक कलर की शिमर साड़ी को बेहद खूबसूरत तरीके से कैरी किया हुआ है. आप भी इससे इंस्पिरेशन ले सकते हैं.

India Daily

कृति सेनन

    कृति सेनन के साड़ी की पसंद कमाल होती है. यहां भी एक्ट्रेस ने फाइन डिटेल वर्क की हैवी बॉर्डर वाली वाइन कलर की साड़ी को फुल स्लीव ब्लाउज के साथ कैरी किया है.

India Daily

खुशी कपूर

    जान्हवी की बहन खुशी कपूर काफी स्टाइलिस्ट हैं. इस तस्वीर में उन्होंने डेलीकेट नेकलेस के साथ पेस्टल ब्लू कलर की साड़ी पहन रखी है.

India Daily

आलिया भट्ट

    राहा की मम्मी, आलिया भट्ट अपने फैशन सेंस को लेकर काफी मशहूर हैं. एक्ट्रेस के इस स्काई ब्लू सिंपल साड़ी लुक से आप इंस्पिरेशन ले सकते हैं.

India Daily
More Stories