रोका के बाद अविनाश से मिला धोखा, टूट गई थीं पलक
Abhiranjan Kumar
2023/06/30 23:38:46 IST
अविनाश ने दिया धोखा
पलक ने मीडिया के हुई बातचीत में कहा कि अविनाश ने उन्हें फरवरी में चीट किया था, जबकि जनवरी में ही उन दोनों का रोका हुआ था
शादी न करने का फैसला
पलक ने आगे बताया कि जब उन्हें अविनाश से मिले धोखे का पता चला तब भी उन्होंने यह तय किया कि वह दो सालों तक शादी नहीं करेंगी लेकिन इस रिश्ते को टाइम देंगी.
दूसरी बार टूटा दिल
इसके बाद अक्टूबर में पलक जब जिया और सिमरन के साथ गोवा में थीं तब उनके पास अविनाश के दूसरे धोखे की खबर पहुंची.
अविनाश का कंफेशन
पलक ने तब अविनाश के पेरेंट्स से बात की और तब अविनाश ने उन्हें साफ कह दिया कि वह पलक से प्यार नहीं करते.
आंखें हुईं नम
इतना कहते हुए पलक की आंखें भर आईं और वह आगे कहने लगीं, 'ब्रेकअप कर लेते लेकिन चीटिंग क्यों..'
पंचायती मौसी
वहीं, 'बिग बॉस' का जिक्र करते हुए पलक ने कहा कि अविनाश मेरा नाम लेकर पूरा गेम खेल रहा है. वो पंचायती मौसी जैसा नजर आ रहा है.
टूटी शादी
पलक और अविनाश पिछले 4 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. पलक के अनुसार वह तो अविनाश से शादी भी करना चाहती थीं.