बॉलीवुड का बागी फिल्ममेकर, इन फिल्मों से उड़ा दिया था गर्दा
Babli Rautela
2025/09/10 08:41:22 IST
अनुराग कश्यप
अनुराग कश्यप आज 10 सितंबर, 2025 को अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. आइए, उनके जन्मदिन पर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देखें उनकी ये शानदार फिल्में.
Credit: Pinterestगैंग्स ऑफ वासेपुर
2012 की यह फिल्म कोयला माफिया के इर्द-गिर्द बुनी गई है. अनुराग के डायरेक्शन और मनोज बाजपेयी की दमदार अभिनय से सजी यह फिल्म जियो सिनेमा और अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है.
Credit: Pinterestबैड कॉप
इस क्राइम थ्रिलर सीरीज में अनुराग एक खतरनाक अपराधी के किरदार में हैं. गुलशन देवैया के साथ उनकी जोड़ी दर्शकों को बांधे रखती है. इसे जियो सिनेमा पर देखें.
Credit: Pinterestदोबारा
अनुराग के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक महिला की कहानी है, जो समय के साथ एक बच्चे को बचाने की कोशिश करती है. यह अनोखी कहानी नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.
Credit: Pinterestमुक्काबाज
एक मुक्केबाज की जिंदगी और संघर्ष को दर्शाती यह फिल्म अनुराग की संवेदनशील कहानी कहने की कला को दर्शाती है. इसे जी5 और अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.
Credit: Pinterestचोक्ड
सैयामी खेर अभिनीत यह फिल्म एक कैशियर की जिंदगी में पैसे के प्रवाह की कहानी है. अनुराग का निर्देशन इसे खास बनाता है, नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.
Credit: Pinterestब्लैक फ्राइडे
1993 के मुंबई बम धमाकों पर आधारित यह फिल्म अनुराग की अभिनय प्रतिभा को दर्शाती है. इसे यूट्यूब पर मुफ्त देखा जा सकता है.
Credit: Pinterestयुद्ध
इस सीरीज में एक व्यवसायी की जिंदगी और हंटिंगटन रोग से उसकी जंग को दर्शाया गया है. अनुराग के सह-निर्देशन वाली यह सीरीज सोनी लिव और यूट्यूब पर उपलब्ध है.
Credit: Pinterestअनुराग का सिनेमाई जादू
अनुराग कश्यप की ये रचनाएं उनकी कहानी कहने की बारीकी और साहसी दृष्टिकोण का प्रमाण हैं. उनके जन्मदिन पर इन फिल्मों और सीरीज के साथ उनके सिनेमाई योगदान को सेलिब्रेट करें.
Credit: Pinterest