रणबीर कपूर की पड़ोसन बनीं एनिमल की भाभी-2
Priya Singh
2024/06/09 09:23:52 IST
चर्चा का विषय
तृप्ति डिमरी ने जब से एनिमल में काम किया है तब से ही वह चर्चा का विषय बनीं हुई हैं.
Credit: Social Mediaमुंबई के ब्रांदा के इलाके में घर
एक्ट्रेस ने अभी हाल ही में एक घर खरीदा है जो कि मुंबई के ब्रांदा के इलाके में है.
Credit: Social Media14 करोड़ रुपये
एनिमल की अभिनेत्री ने ये बंगला 14 करोड़ रुपये में खरीदा है
Credit: Social Mediaग्राउंड प्लस टू फ्लोर बंगला
खबरों की मानें तो, तृप्ति ने मुंबई के कार्टर रोड पर एक ग्राउंड प्लस टू फ्लोर बंगला खरीदा है.
Credit: Social Mediaरणबीर-आलिया का घर
खबरों की मानें तो तृप्ति ने जो बंगला खरीदा है उसी इलाके में रणबीर-आलिया का भी घर है.
Credit: Social Mediaसाल 2017 में डेब्यू
साल 2017 में तृप्ति ने फिल्म मॉम से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसमें एक्ट्रेस के साथ श्रीदेवी भी थीं.
Credit: Social Mediaलैला मजनू और बुलबुल
इसके बाद तृप्ति ने लैला मजनू और बुलबुल जैसी फिल्मों में काम किया.
Credit: Social Media भूल भूलैया 3
तृप्ति डिमरी इसके अलावा कार्तिक आर्यन संग भूल भूलैया 3 में नजर आने वाली हैं.
Credit: Social Media