India Daily Webstory

रणबीर कपूर की पड़ोसन बनीं एनिमल की भाभी-2


Priya Singh
Priya Singh
2024/06/09 09:23:52 IST
चर्चा का विषय

चर्चा का विषय

    तृप्ति डिमरी ने जब से एनिमल में काम किया है तब से ही वह चर्चा का विषय बनीं हुई हैं.

India Daily
Credit: Social Media
मुंबई के ब्रांदा के इलाके में घर

मुंबई के ब्रांदा के इलाके में घर

    एक्ट्रेस ने अभी हाल ही में एक घर खरीदा है जो कि मुंबई के ब्रांदा के इलाके में है.

India Daily
Credit: Social Media
14 करोड़ रुपये

14 करोड़ रुपये

    एनिमल की अभिनेत्री ने ये बंगला 14 करोड़ रुपये में खरीदा है

India Daily
Credit: Social Media
ग्राउंड प्लस टू फ्लोर बंगला

ग्राउंड प्लस टू फ्लोर बंगला

    खबरों की मानें तो, तृप्ति ने मुंबई के कार्टर रोड पर एक ग्राउंड प्लस टू फ्लोर बंगला खरीदा है.

India Daily
Credit: Social Media
रणबीर-आलिया का घर

रणबीर-आलिया का घर

    खबरों की मानें तो तृप्ति ने जो बंगला खरीदा है उसी इलाके में रणबीर-आलिया का भी घर है.

India Daily
Credit: Social Media
साल 2017 में डेब्यू

साल 2017 में डेब्यू

    साल 2017 में तृप्ति ने फिल्म मॉम से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसमें एक्ट्रेस के साथ श्रीदेवी भी थीं.

India Daily
Credit: Social Media
लैला मजनू और बुलबुल

लैला मजनू और बुलबुल

    इसके बाद तृप्ति ने लैला मजनू और बुलबुल जैसी फिल्मों में काम किया.

India Daily
Credit: Social Media
 भूल भूलैया 3

भूल भूलैया 3

    तृप्ति डिमरी इसके अलावा कार्तिक आर्यन संग भूल भूलैया 3 में नजर आने वाली हैं.

India Daily
Credit: Social Media
More Stories