बच्चन नहीं 'श्रीवास्तव' है बिग बी का रियल सरनेम, मजेदार है पीछे की कहानी


Antima Pal
2025/09/25 18:59:31 IST

रियल सरनेम बच्चन नहीं श्रीवास्तव

    लेकिन बहुत कम लोग जानते होगे कि उनका रियल सरनेम बच्चन नहीं श्रीवास्तव है.

Credit: social media

कैसे पड़ा बच्चन सरनेम

    फिर बच्चन सरनेम कैसे पड़ा, इस बारे में चलिए जानते हैं.

Credit: social media

कायस्थ परिवार से ताल्लुक रखते हैं बिग बी

    बता दें कि अमिताभ बच्चन के पिता पॉपुलर कवि हरिवंश राय बच्चन एक कायस्थ परिवार से ताल्लुक रखते हैं.

Credit: social media

ऐसे हुआ यूज

    पहली बार उन्होंने साहित्यिक धन्द नाम के रूप में बच्चन का प्रयोग किया था.

Credit: social media

बच्चन का मतलब बच्चे जैसा

    हिंदी में बच्चन का मतलब बच्चे जैसा होता है.

Credit: social media

बच्चनवा कहकर बुलाया करती थीं मां

    ये उपनाम उनकी मां ने दिया था, वो उन्हें बच्चनवा किधर है, कहकर बुलाया करती थीं.

Credit: social media

लेखन में प्रयोग करना शुरू

    ऐसे में हरिवंश राय बच्चन को ये पसंद आया और उन्होंने इसे अपने लेखन में प्रयोग करना शुरू कर दिया.

Credit: social media

बेटे का सरनेम बच्चन लिखवा दिया

    जब अमिताभ का स्कूल में एडमिशन हुआ तो पिता ने बेटे का सरनेम बच्चन लिखवा दिया.

Credit: social media

जाति से जुड़ा सरनेम हटा दिया

    वहीं इसके बाद उन्होंने जाति से जुड़ा सरनेम हटा दिया.

Credit: social media
More Stories