
अक्षय कुमार ने क्यों बदला अपना नाम?
Srishti Srivastava
2023/07/23 07:19:58 IST

अक्षय का असली नाम
बेहद कम लोग जानते हैं कि अक्षय कुमार का असली नाम राजीव हरिओम भाटिया है.

मुबंई आए अक्षय
दरअसल, एक्टर जब मुंबई आए तब यहां उन्हें मार्शल आर्ट टीचर की नौकरी मिली थी.

मॉडलिंग करते थे
बच्चों को मार्शल आर्ट सिखाने के बाद समय निकालकर एक्टर मॉडलिंग में भी हाथ आजमाने लगे.

महेश भट्ट की फिल्म
इसी दौरान उन्हें पता चला कि महेश भट्ट की फिल्म 'आज' के एक सीन के लिए कराटे ट्रेनर की जरूरत है.

बदल गई जिंदगी
अक्षय को इस फिल्म में भले ही 4.5 सेकेंड का रोल मिला, लेकिन इस फिल्म से उनकी जिंदगी बदल गई.

बदला नाम
फिल्म 'आज' की शूटिंग के दौरान ही उन्होंने अपना नाम राजीव भाटिया से बदलकर अक्षय कुमार रखा था.

इनके फैन हैं अक्षय
अक्षय असल में 90 के दशक के एक्टर कुमार गौरव के फैन हैं. एक फिल्म में उनका नाम अक्षय था.

अक्षय की जिद
कुमार गौरव की फिल्म को देखने के बाद से ही अक्षय ने अपना नाम बदलने की ठान ली थी.