कौन हैं आमिर खान की 'बेटी' जायरा वसीम, चोरी छिपे पढ़ा निकाह
Babli Rautela
2025/10/18 10:38:41 IST
दंगल
2016 में दंगल में गीता फोगट की भूमिका ने जायरा को रातोंरात स्टार बना दिया. उनके नैसर्गिक अभिनय ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिलाया.
Credit: Instagramसीक्रेट सुपरस्टार
सीक्रेट सुपरस्टार (2017) में जायरा ने एक गायिका का किरदार निभाया, जो सामाजिक बंधनों को तोड़कर अपने सपने पूरे करती है. यह उनकी बहुमुखी प्रतिभा का सबूत था.
Credit: Instagramद स्काई इज पिंक
2019 की इस फिल्म में जायरा ने एक बीमार किशोरी का रोल निभाया था. प्रियंका चोपड़ा के साथ उनकी केमिस्ट्री ने दर्शकों को भावुक कर दिया.
Credit: Instagramबॉलीवुड छोड़ने का फैसला
2019 में जायरा ने धार्मिक विश्वासों के चलते अभिनय छोड़ने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि यह करियर उनकी आध्यात्मिक शांति के खिलाफ था.
Credit: InstagramInstagramशादी की घोषणा
जायरा ने इंस्टाग्राम पर निकाहनामा लिखते और चाँद निहारते हुए तस्वीरें साझा कीं. लाल लहंगे में उनकी खूबसूरती ने सबका दिल जीत लिया.
Credit: Instagramफैंस का रिएक्शन
उनके पोस्ट पर फैंस ने 'माशाअल्लाह' और 'सबसे प्यारी दुल्हन' जैसे कमेंट्स के साथ शुभकामनाएं दीं.
Credit: Instagramक़ुबूल है x3
जायरा ने अपनी शादी के कैप्शन में लिखा, "क़ुबूल है x3," जो उनकी नई शुरुआत की सादगी और पवित्रता को दर्शाता है.
Credit: Instagramनिजी जीवन का रास्ता
बॉलीवुड छोड़ने के बाद जायरा ने निजी और शांत जीवन चुना, कभी-कभी आस्था पर विचार साझा करते हुए. उनकी यह पसंद प्रेरणादायक है.
Credit: Instagram